गीता जयंती महोत्सव 2023 में प्रेरणा के संस्थापक डा. जय भगवान सिंगला की एकादश श्लोकी गीता का हुआ विमोचन
विद्वानों ने डा. जय भगवान सिंगला के प्रयास की सराहना की।
श्रीनारद मीडिया, कुरूक्षेत्र (हरियाणा )
प्रेरणा वृद्धाश्रम एवं प्रेरणा संस्था के संस्थापक डा. जय भगवान सिंगला की एक और नई पुस्तक एकादश श्लोकी गीता का गीता जयंती महोत्सव 2023 के अवसर पर हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में विमोचन किया गया। डा. सिंगला अभी तक करीब 40 से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं।
डा. जय भगवान सिंगला ने इस अवसर पर कहा कि गीता के संदेश को सरलतम शब्दों में जन-जन तक पहुंचाना ही मेरा एकमात्र उद्देश्य है। श्रीमद भगवद गीता संसार का अद्भुत ग्रंथ है लेकिन संस्कृत भाषा का ज्ञान कम होने की वजह से जनसाधारण को इसका पूरा लाभ नहीं मिल रहा है।
डा. सिंगला ने कहा कि सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि इसका अनुवाद सरल से सरल शब्दों में हो और प्रत्येक व्यक्ति इसके मर्म को समझ सके व अपने जीवन मैं अपना कर कर्म के सिद्धांत को अपना सके।
इस अवसर पर हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति विभाग के संस्कृति प्रकोष्ठ के निदेशक डा. सी.डी.एस. कौशल, डा. विजेंद्र सिंह, डा. रमा कांता, डा. विजय दत्त शर्मा, डा. देशवाल, आशुतोष कौशल एवं प्रतिष्ठित साहित्यकार मौजूद रहे।
विद्वानों ने की सराहना
पुस्तक की समीक्षा करते हुए डा. विजय दत्त शर्मा पूर्व निदेशक हरियाणा ग्रंथ अकादमी ने कहा कि डा. जय भगवान सिंगला ने अति सरल शब्दों में गीता का अनुवाद करके एक अति सराहनीय प्रयास किया है। डा. सी.डी.एस. कौशल ने कहा कि यह बड़ा शुभ अवसर है कि गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर डा. सिंगला की इस पुस्तक का विमोचन हुआ है।
डा. जय भगवान सिंगला की पुस्तक के विमोचन अवसर पर विद्वान।
यह भी पढ़े
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: आगामी 26 दिसंबर से जिले में शुरू होगा नाइट ब्लड सर्वे:
कोविड-19 संक्रमण को लेकर लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: शहरी क्षेत्र सहित जिले के 13 प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे की हुई शुरुआत
मुख्यमंत्री परिवहन योजना के लिए 27 तक करें आवेदन
मशरक के चरिहारा में प्रतिभा एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित