प्रख्यात बहुजन चिंतक की पुण्यतिथि आज
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
प्रख्यात बहुजन, सामाजिक चिंतक, गरीब, असहाय, दबे कुचले, बेजुबानों की आवाज एवं नेतृत्वकर्ता धर्मनाथ राम की दूसरी पुण्यतिथि अंबेडकर स्मारक स्थल पर मंगलवार को मनाई जाएगी. डॉ बी आर अम्बेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ, बामसेफ एवं अन्य सहयोगी संगठनों के तत्वावधान में होने वाले इस पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर एक व्यख्यानमाला का भी आयोजन किया जाएगा.
इस स्मृति व्याख्यानमाला का विषय “आजादी की 75 वीं वर्षगांठ एवं भारत का वंचित समाज” होगा. समारोह का उद्घाटन विधान पार्षद प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव करेंगे जबकि विषय प्रवेश डॉ लाल बाबू यादव के द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिगणित जाति संघ के अध्यक्ष अजीत माँझी करेंगे, तो वहीं ई. डी एन दत्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद होंगे.
स्मृति वार्ताकार के रूप में बहुजन चिंतक चंद्रभूषण सिंह यादव अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. इस अवसर पर जिला एवं प्रदेश के बहुजन एकत्रित हो अपने चहेते शुभचिंतक और बहुजन नायक को श्रद्धांजलि देंगे तथा श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, साथ ही स्मृति व्याख्यान से लाभ उठा अपनी सामाजिक राजनीतिक चेतना जागृत करने का प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़े
सीएचसी भवन निर्माण के लिए सीओ से मिले पूर्व विधायक
चिड़ियाघर की तरह विश्वनाथ मंदिर में शुल्क लिया जाना आधुनिक जजिया कर जैसा है- रोशन पाण्डेय
सेवा और संकल्प का भाव जीवन में उतारें -रामाशीष
आदिवासी समुदाय से राष्ट्रपति का चुना जाना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है.
ट्रक और बाइक की टक्कर, बर्थडे पार्टी में जा रहे तीन युवक घायल.
सिवान मंडल कारा में बंद याकूब खान को NIA की टीम जम्मू कश्मीर ले गयी
सावन की दुसरी सोमवारी पर मेंहदार में लाखों श्रद्धालओं ने किया जलाभिषेक