सूर्य मंदिर में विश्व के कल्याण हेतु सामूहिक प्रार्थना करते कोठिया नराव के गणमान्य विभूति
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध सारण के कोठियां नराव स्थित मनोकामना पुर्ण सूर्य मंदिर प्रांगन में विश्व के कल्याण हेतु प्रार्थना हो रहा है। विश्व में शांति और जन कल्याण हेतु मंदिर परिसर स्थानीय गणमान्य सदस्यों के आलावे दर्जनों सूर्य नारायण के दुसरे प्रदेश में प्रवास करने वाले विभूतियां यज्ञ में बैठ कर सामूहिक प्रार्थना कर रहे हैं।
प्रातः 4 बजे से ही मंदिर पर भक्तो का जन सैलाब भगवान सूर्य और नारायण का पूजा करने और यज्ञ मंडप का परिक्रमा करने के लिए एकत्र हो रहे है।सुबह से शुरू वैदिक मंत्रोच्चार संध्या यज्ञ के महा आरती और गंगा आरती तक गुंजित हो रहा है।
संध्या में वाराणसी से आए 5 बटुको द्वारा गोधूली वेला में गंगा महा आरती कर हरिद्वार और वाराणसी का अद्भुत दृश्य की प्रस्तुति की जा रही है।इसके बाद से प्रवचन और रासलीला तथा रामलीला का लुत्फ सभी श्रद्धालु उठाकर अपने जीवन को धन्य बना रहे है।यज्ञ में नित्य दूर दराज के श्रद्धालु और यज्ञ प्रेमियों का भी सुभागमन हो रहा है
यह भी पढ़े
होम्योपैथी चिकित्सा से जटिल रोगों में नई आशा और संभावनाओं; डॉ अविनाश चंद्र
हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
देसी शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार ,दो स्कूटी जप्त
अल शाहीन पारामेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बेहतर सुविधा प्रदान हेतु बैठक आयोजित