सीवान सदर अस्पताल में लगा गंदगी का अंबार
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
कहने को तो यह सीवान का सदर अस्पताल है, जो स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का गृह जिला होने से सदैव चर्चा में बना रहता है।लेकिन अगर हम यह कहें की सीवान सदर अस्पताल की प्रशासनिक व्यवस्था बिल्कुल ठप पड़ गई है तो गलत नहीं होगा।पिछले कई दिनों से लगातार इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया द्वारा इस बात की सूचना दी जा रही है कि सदर अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा है,परंतु ऐसा लगता है कि सिवान के सिविल सर्जन, डीपीएम, हॉस्पिटल मैनेजर सभी अपने अपने कानों में तेल डाल कर सो गए हैं। यह तस्वीरें पिछले कई दिनों से अखबारों की सुर्खियां बनी हुई है,परंतु सिवान के सिविल सर्जन को आते-जाते यह गंदगी दिखाई नहीं देती है। कहीं से भी नहीं लगता है की यह जिला का एकमात्र बड़ा अस्पताल है।
बात चाहे डॉक्टरों की उपस्थिति की हो दवाइयों की हो या फिर साफ सफाई की हो हम सदर अस्पताल के आगे या पीछे कहीं भी चले जाएं गंदगी का अंबार दिखेगा। महिला वार्ड में पुरुष सोए हुए दिखेंगे। कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों के बीच अन्य बीमारियों के पीड़ित मरीजों को उपचार करवाते हुए देखा जा सकता है। हमारे सिवान के सिविल सर्जन इन चीजों को संज्ञान में नहीं लेते ना तो उन्हें अस्पताल की व्यवस्था से कोई लेना देना है और ना ही अस्पताल की सफाई से।यहां के जनप्रतिनिधियों को भी इसकी कोई चिंता नही है।सांसद,सदर विधायक द्वारा कभी यह जानने का प्रयास नहीं किया गया कि सदर अस्पताल की व्यवस्था इतनी गंदी क्यों है।
इस सदर अस्पताल के बिल्कुल बगल में दुरौंधा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह का मकान है, परंतु वह भी आते जाते कभी सदर अस्पताल के व्यवस्था की तरफ नजर उठाकर नहीं देखते हैं। पिछले दिनों जब सिवान के जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था तो, साफ-सफाई को लेकर काफी डांट फटकार भी लगाई थी। परंतु नतीजा वही ढाक के तीन पात जिलाधिकारी महोदय निरीक्षण के बाद चले गए और व्यवस्था पुनः वही वापस आकर खड़ी हो गई। अगर वाकई जिले जिले के लाल और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सिवान के विकास को लेकर प्रयत्नशील हैं तो उन्हें चाहिए कि आगे आकर इस अस्पताल की दुर्दशा को ठीक करें ताकि सिवान के लोग भी यह कह सकें कि सीवान के लाल मंगल पांडे ने सदर अस्पताल को वाकई सदर अस्पताल में बदल दिया अन्यथा इस अस्पताल की दुर्दशा के लिए उनका नाम स्वर्णाक्षरों में सदैव के लिए अंकित होगा।
यह भी पढ़े
दबंग अपराधी ने मां को मारी गोली,बेटे पर किया चाकुओं से प्रहार,मां पटना रेफर
सांसद ने किया सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुरुआत
वर्षा से लाभ और हानि का मिला जुला असर—डॉ अनुराधा
1 जुन को विश्व ब्राह्मण दिवस मनाने की तैयारी में जुटा ब्रह्मण समाज
टेम्पू और स्कार्पियो में हुई टक्कर,आधा दर्जन लोग घायल
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बनियापुर राजद विधायक ने सभी पत्रकार बंधुओं को दी बधाई
पुलिस अधिकारी दो बार हुए कोरोना पाज़ीटिव, फिर भी नहीं हारी हिम्मत, निगेटिव होकर जुटें ड्यूटी पर
यह भी पढ़े
वर्षा से लाभ और हानि का मिला जुला असर—डॉ अनुराधा
1 जुन को विश्व ब्राह्मण दिवस मनाने की तैयारी में जुटा ब्रह्मण समाज
टेम्पू और स्कार्पियो में हुई टक्कर,आधा दर्जन लोग घायल
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बनियापुर राजद विधायक ने सभी पत्रकार बंधुओं को दी बधाई
पुलिस अधिकारी दो बार हुए कोरोना पाज़ीटिव, फिर भी नहीं हारी हिम्मत, निगेटिव होकर जुटें ड्यूटी पर