Breaking

शहीद चौकीदार धर्मेंद्र राय को दी गई भावपूर्ण विदाई, शराब माफिया का पीछा करते समय सड़क हादसे में हुई थी मौत

शहीद चौकीदार धर्मेंद्र राय को दी गई भावपूर्ण विदाई, शराब माफिया का पीछा करते समय सड़क हादसे में हुई थी मौत

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मोतिहारी:गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने में तैनात चौकीदार धर्मेंद्र कुमार राय को रविवार की शाम पुलिस लाइन में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। धर्मेंद्र राय की मौत उस समय हुई जब वे शराब माफियाओं का पीछा कर रहे थे। पुलिस की टीम रविवार दोपहर महम्मदपुर से मोतिहारी पहुंची थी, जहां डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के बड़हरा खुर्द गांव के पास एनएच-27 पर पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में धर्मेंद्र राय शहीद हो गए, जबकि दारोगा मोहन कुमार निराला, चौकीदार बजरंग यादव और मदन राय घायल हो गए।

धर्मेंद्र राय के निधन के बाद उनके पैतृक गांव मंगलपुर में मातम छा गया है। धर्मेंद्र के परिवार में उनकी बुजुर्ग मां मंगलावती देवी, पत्नी संगीता देवी और तीन छोटे बच्चे—आंशु (8), अंशिका (5) और आर्यन (1) शामिल हैं। धर्मेंद्र अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले व्यक्ति थे, और उनकी मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के दौरान धर्मेंद्र राय को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार, एसडीपीओ प्रांजल, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार मिश्रा, लाइन डीएसपी सुबोध कुमार, और नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। शहीद चौकीदार के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव मंगलपुर में स्कॉट के साथ भेजा गया, जहां उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की गई।

धर्मेंद्र राय की मौत के बाद उनके परिवार की हालत बेहद खराब है। उनकी मां और पत्नी लगातार रोते-रोते बेहोश हो जा रही थीं, जबकि उनके छोटे बच्चे इस घटना की गंभीरता को समझ नहीं पा रहे थे। धर्मेंद्र राय की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा को याद करते हुए पुलिसकर्मियों ने उन्हें भावुक होकर विदा किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!