बीडीओ व सीओ सहित अन्य को दी गयी भावभीनी विदाई, भावविभोर हुए स्थानांतरित पदाधिकारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यलय के सभागार में निवर्तमान बीडीओ अशोक कुमार व सीओ गौरव प्रकाश सहित अन्य को सहायकों को शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें फूलमाला पहनाकर एवं उपयोगी सामग्री आदि देकर जहां विदाई दी गई तो वहीं उनके बिताए गए सुनहरे पलों को भी याद किया गया। साथ ही, स्थानांतरित बीडीओ अशोक कुमार, सीओ गौरव प्रकाश, सहायक संजय कुमार व सेवानिवृत्त बीपीआरओ कृष्णा राम के सुखमय भविष्य की कामना की गयी। साथ ही, नवपदस्थापित सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव को फूल मालाओं से लादकर व अंगवस्त्र देकर स सम्मानित किया गया। प्रखंड प्रमुख रीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह का संचालन बीएओ रवि शुक्ला ने किया। इस अवसर पर बीइओ शिवशंकर झा, मुखिया संघ के अध्यक्ष अच्छे लाल सिंह, बीजेपी नेता प्रदीप सिंह, मुखिया पति जीवनारायण यादव,मुखिया कफील अहमद, मुखिया रामबालक सिंह,बीडीसी सदस्य फहीम आलम, जदयू नेता माधव सिंह, मुखियापति नसीम अख्तर, मुखियापति राजबलम पर्वत, पंचायत सचिव हंस कुमार दुबे,लेखापाल अर्चना कुमारी,अनिल शर्मा, राकेश कुमार, नंदलाल प्रसाद आदि ने समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ अशोक कुमार व सीओ गौरव प्रकाश के कार्यकाल की भरपूर सराहना की। वहीं प्रमुख रीता देवी ने
कहा कि सेवानिवृति या स्थानांतरण विभागीय प्रक्रिया है व एक दिन सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को इस प्रक्रिया से गुजरना है। लेकिन पदाधिकारियों द्वारा जनहित में किये गये कार्य व उनके व्यवहार सदैव याद किये जायेंगे। इस मौके पर बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और प्रखंडवासियों ने मुझे जो प्यार दिया है, सदैव याद रहेगा. उन्होंने कहा कि बड़हरिया के लोग सदैव मेरे दिल में रहेंगे।वहीं सीओ गौरव प्रकाश ने प्रखंडवासियों की प्रशंसा की और कहा कि मेरी नौकरी का यह सुखद समय था,जो यहां गुजरा है। मौके पर जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी, मनरेगा पीओ भास्कर सिंह,मुखिया मुखियापति सुबास यादव, मुखिया रामचंद्र यादव,मुखिया पति अर्जुन कुमार, मुखिया राजीव सिंह,ध्रुव जी साह, डॉ वीरेंद्र यादव, विश्वकर्मा साह,मो क्यूम, मो मुन्ना, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, रिंकू तिवारी,अरमान खान,जदयू नेता अशोक प्रसाद,द्वारिका राम,दिलनवाज अहमद सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि, अधिकारी,राजनेता व कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
अपराधियों ने बम और गोली से किया प्रहार, दहशत में हैं परिजन
प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पिटाई, दोनों की प्रेम कहानी सुन पुलिस ने करा दी थाने में ही शादी
बिहार सरकार शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करेगी : केदारनाथ पांडेय
कोरोना संक्रमण के बीच जिले के सदर अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में दी जा रही है बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ
खेल-खेल में गोली लगने से बच्चे की मौत.