सेवानिवृत्त पंचायत सचिव हंस कुमार दुबे को दी गई भावभीनी विदाई
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त पंचायत सचिव हंस कुमार दुबे को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता बीपीआरओ सूरज कुमार ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन तकनीकी सहायक कुमार चित्रांश ने किया। उपस्थित पदाधिकारियों और सहकर्मियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर,रामायण, पंचाग, अंगवस्त्र और अन्य जीवनोपयोगी उपहार देकर विदाई दी दिया। बीपीआरओ सूरज कुमार ने उपहार स्वरूप अंगूठी पहनाकर श्री दुबे को सम्मानित किया।
इस मौके पर बीपीआरओ सूरज कुमार ने पंचायत सचिव हंस कुमार दुबे की कर्तव्यनिष्ठा,कर्मठता और जीवटता की चर्चा करते हुए कहा कि वे अपने सेवाकाल में हमेशा समयनिष्ठ रहे। उन्होंने कहा कि आज के डेट में सरकारी नौकरी से बेदाग सेवानिवृत हो जाना बड़ी उपलब्धि है। सरकारी कार्य में बेदाग सेवानिवृत्त होना गौरव की बात है।।
राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद ने कहा कि बतौर पंचायत सचिव हंस कुमार दुबे का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है और मिलना व बिछड़ना संसार का नियम है। खासकर नौकरी में रिटायर्ड होना तय है।उन्होंने श्री दुबे के सुखद और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि नये कर्मियों को इनसे सीखने की जरुरत है।
स्वच्छता कार्यक्रम के प्रखंड समंवयक मधुप कुमार, मुखिया राजीव कुमार सिंह, पंचायत सचिव उमेश कुमार गोंड, सत्यम कुमार सिंह, इंद्रदेव यादव,अमित कुमार, लेखापाल रजनीश कुमार,राजकुमारी, तकनीकी सहायक सुनील कुमार, शिवशंकर चौधरी समेत अन्य ने कार्यक्रम संबोधित कर श्री दुबे को भावभीनी विदाई दी।
वहीं सेवानिवृत्त हंस कुमार दुबे ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि पंचायत सचिव को पदाधिकारी, जनता और पंचायत प्रतिनिधि के बीच समंवय स्थापित कर अपने कर्तव्यों का सुगमतापूर्वक निर्वहन करना चाहिए। इस मौके पर पंचायत सचिव अमित कुमार, नीरज कुमार, रणधीर कुमार, चंदन कुमार, मनीष कुमार, ओमप्रकाश राम,तकनीकी सहायक नागेंद्र मांझी,आकीबुल हक, प्रीतम कुमार, लेखापाल अर्चना कुमारी, अरविंद कुमार, संदीप कुमार सहित अन्य प्रखंडकर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
क्या मोबाइल कुठां,भय,संत्रास का पर्याय बन गया है?
इसुआपुर सबबीट में आयोजित किया गया मुफ्त पौधा वितरण अभियान
बनियापुर में 56 हथियारों के लाइसेंस रद्द, सत्यापन के अभाव में अनुज्ञप्ति निलंबित
जमुई पुलिस ने 10 माह के बच्चे के अपहरण का किया खुलासा, तांत्रिक सहित 5 लोगों को किया गिरफ्तार
क्या खसरे के वायरस के लिये कोई विशिष्ट एंटीवायरल उपचार नहीं है?
मीथेन उत्सर्जन से निपटने के लिये भारत में क्या पहल हुआ है?
भोजपुरी साहित्यांगन प लागल, भोजपुरी के चउथा शब्दकोश : भोजपुरी-हिन्दी शब्दकोष ।