डॉ जेपी प्रसाद के विदाई समारोह में कई बार आये भावुक क्षण, बोझिल हो गयी महफिल

डॉ जेपी प्रसाद के विदाई समारोह में कई बार आये भावुक क्षण, बोझिल हो गयी महफिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

अवसर था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयप्रकाश प्रसाद के विदाई सह अभिनंदन समारोह का। इस दौरान जब इस अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ अनिल कुमार सिंह की बोलने की बारी आयी तो उन्होंने अपनी सर्विस पीरियड के शुरुआती दौर की चर्चा के क्रम में डॉ जेपी प्रसाद के सहयोग, स्नेह और सपोर्ट की चर्चा करते हुए भावुक हो गये और पूरे समारोह को गमगीन कर दिया। उसी तरह डॉ अनुप कुमार ने डॉ जेपी प्रसाद द्वारा मिले वात्सल्य और स्नेह की चर्चा कर एक बार फिर माहौल को गमजदा बना दिया। डॉ इरशाद अहमद अपनी बात रखते हुए खुद भावुक हो गये और माहौल को बोझिल कर दिया। जबकि डॉ अशरफ अली ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी होने में आने वाली दिक्कतों का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता धैर्य का सहारा नहीं ले रही है और अनावश्यक दबाव बनाना चाहती है। विदित हो कि डॉ अशरफ अली गोपालगंज के मांझी पीएचसी का प्रभारी रह चुके हैं। वहीं बीजेपी नेता अनिल कुमार गिरि ने डॉ प्रसाद की सहृदयता का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके भव्य व्यक्तित्व से कुछ समस्याओं का स्वतः समाधान हो जाता था। कांग्रेस नेता रिजवान अहमद ने जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रभारी महोदय से वैचारिक मतभेद होता रहा है। लेकिन जब डॉ जेपी प्रसाद सामने होते थे तो हमारा मनभेद स्वतः दूर हो जाता था। पूर्व उपप्रमुख फहीम आलम ने अपने खट्टे-मीठे अनुभवों को शेयर कर डॉ जेपी प्रसाद के दीर्घायु होने की कामना की।

 


इस मौके पर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन वाईके शर्मा,डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन कुमार, डॉ सुरेंद्र प्रसाद.डॉ एआर रंजन,डॉ अशरफ अली, प्रमुखपति प्रदीप सिंह,पूर्व उपप्रमुख फहीम आलम, डॉ एमके आलम,डॉ प्रभात कुमार, डॉ नूरूल हक,डॉ विजय कुमार साह,डॉ इरशाद अहमद,पीएन सिंह, प्रबंधक एसरारुल हक डीजू,एकाउंटेट सुभाषचन्द्र महतो, बीजेपी नेता देवेंद्र गुप्ता, मो सोहैल अहमद, अखलाक अहमद, वीरेंद्र प्रसाद, रजनीश रंजन, दिलीप कुमार, मिथिलेश पांडेय,डॉ रजिया सुल्ताना,डॉ दरख्शां जबीं ,इमरान अफजल, बशीर अहमद,स्मृतिरंजन,रजनीश रंजन,अरशद अली,दिलीप कुमार, राजेश शर्मा, आदि मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े

प्रसिद्ध गायिका व जिला आइकॉन पल्लवी जोशी ने किया लोगों से बढ़-चढ़ कर टीका लगाने की अपील

मारुति वैन ने साइकिल सवार को मारा धक्का, गंभीर रूप से घायल पीएमसीएच पटना रेफर

बीडीओ अशोक कुमार की मेहनत ला रही है रंग, 8 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 1143 का हुआ वैक्सीनेशन

तनुजा कुमारी  जिसने इंटर कामर्स की परीक्षा में  जिले में पंचम स्थान रही

किशोरी के साथ दुष्‍कर्म का लिया शर्मनाक बदला 

Leave a Reply

error: Content is protected !!