समाजवादी नेता स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा की पहली पुण्यतिथि भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई
डुमरांव के विधायक अजीत कुशवाहा , जिरादई विधायक अमरजीत कुशवाहा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल
तपी प्रसाद उच्च विद्यालय की पत्रिका रोशनी के स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा विशेषांक का हुआ लोकार्पण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के तपी प्रसाद उच्च विद्यालय भिठ्ठी के दाता सदस्य एवं समाजवादी नेता स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा के पहली पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । गरिमापूर्ण समारोह में डुमरांव के विधायक अजीत कुशवाहा , जिरादई विधायक अमरजीत कुशवाहा और नूतन वर्मा ने तपी प्रसाद उच्च विद्यालय की पत्रिका रोशनी के स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा विशेषांक का लोकार्पण किया । भाकपा (माले) विधायक कुशवाहा ने कहा कि मुन्ना वर्मा ने शोषणमुक्त समाज का सपना देखा था । उनके अधूरे सपने को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । हमें लड़ना होगा । जिरादई के विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मुन्ना वर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुन्ना वर्मा एक विचारधारा का नाम है । वे शिक्षा को मुक्ति का हथियार मानते थे । हमें शिक्षा को बचाना हैं ।
इस अवसर पर विद्यालय के सभाकक्ष में स्वर्गीय मुन्ना वर्मा के रेखाचित्र का अनावरण अजीत कुशवाहा ने किया । आगत अतिथियों का स्वागत नूतन वर्मा ने भारत साकार द्वारा 40 खण्डों में प्रकाशित अम्बेडकर वांग्मय से किया ।
समारोह में गोरेयाकोठी के पूर्व प्रमुख प्रभुनाथ प्रसाद , कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ध्रुपलाल प्रसाद , प्रमोद चौधरी , लालबाबू खरवार ,सत्येन्द्र वर्मा , भगत सिंह इंटर कालेज के प्रचार्य दिनेश प्रसाद ,प्रो. ओमप्रकाश श्रीवास्तव , फिरोज आलम , जनार्दन शर्मा , चन्द्रमा साह , आफताब आलम , जमाल आलम , धनन्जय कटकेरा , डॉ. जीतेन्द्र वर्मा , चन्देश्वर भगत , यशवंत कुमार सिंह ने मुन्ना वर्मा के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया । समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार सिंह और संचालन शिक्षक सुभाष राय ने की । धन्यवाद ज्ञापन कुमार विजेता किया ।
यह भी पढ़े
सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी के सुपरिटेंडेंट व इंस्पेक्टर घूस लेते किया गिरफ्तार
दुल्हन की मां ने मचाया बवाल, निकाह के बीच दूल्हे को बाल पकड़कर पीटा
बस कंडेक्टर ने किराया विवाद में यात्री को चलती बस से फेंका, पहिए के नीचे आने से हुई मौत