किसान चौपाल में दिया गया अत्याधुनिक विधि से खेती पर बल
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के दीनदयालपुर और पकड़ी पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया। इसके तहत सोमवार को दीनदयालपुर पंचायत के पंचायत भवन पर प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, कृषि समन्यवक ब्रजेश कुमार पाठक, किसान सलाहकार राजीव केसरी, रमेश कुमार गिरि की उपस्थिति में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।
वहीं प्रखंड की पकड़ी पंचायत के बंगरा बुजुर्ग स्थिति पंचायत भवन पर कृषि समन्यवक मनोज कुमार मिश्र, किसान सलाहकार कुमार रामू आदि की उपस्थिति में चौपाल आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने कहा कि खेती करने के पुराने तौर-तरीके की बजाय अब किसानों को नए आधुनिक विधि से खेती करने को आगे आना चाहिए।
आधुनिक विधि से की जाने वाली खेती किसानों का कम लागत में अधिक उत्पादन प्रदान करती है। वहीं रोजगार के हिसाब से भी अत्याधुनिक विधि की खेती में अपार संभावनाएं उभकर सामने आ रही है।
इस दौरान किसानों ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों के समक्ष बीज, खाद आदि की किल्लत, घोड़परास से फसलों के नुकसान आदि के बारे में अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। साथ ही, कृषि के उन्नत तरीकों के साथ ही पशुपालन करने और बागवानी लगाने पर जोर दिया गया। जैविक खाद का निर्माण और उसके अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया गया। श्रीविधि से रबी की बुआई पर बल देते हुए बीटीएम सतीश सिंह ने इसे किसानों के लिए सस्ता और सहज बताया।
यह भी पढ़े
तीन राज्यों में मिली जीत पर रघुनाथपुर में निकला विजय जुलूस
बिहार: पर्यटकों के साथ होटल में रंगरेलियां मना रहा था दरोगा
नवादा से झपटमार गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार, कई कांडो में थे शामिल
सिसवन की खबरें : बैंक में काम करने के दौरान शाखा प्रबंधक की मौत
गोपालगंज में पकड़ी गई 308 कार्टन विदेशी शराब, पंजाब से लाई गई थी खेप
पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा एवं 32 जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, 6 अर्द्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार