रबी महोत्सव सह कर्मशाला में वैज्ञानिक कृषि पर दिया गया जोर
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
रबी महाअभियान कर्मशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के ई- किसान भवन में किया गया। इस रबी महाअभियान कर्मशाला सह प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन ब्लाक प्रमुख रहीमा खातून,बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, बीएओ कृष्ण कुमार मांझी, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख रहीमा खातून ने की। कार्यक्रम का संचालन कृषि समन्यवक राकेश कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम में किसानों को अत्याधुनिक कृषि तकनीक अपनाने का आह्वान करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि दौर बदल रहा है। ऐसे में परंपरागत कृषि प्रणाली को छोड़कर वैज्ञानिक कृषि पद्धति को अपनाना वक्त का तकाजा है। खेती में वैज्ञानिक विधि के अमल से ही किसानों की माली हालत सुधर सकती है।
वहीं बीएओ कृष्ण कुमार मांझी ने कर्मशाला में मिट्टी जांच, खेत का नमूना लेने की विधि,समेकित कृषि प्रणाली, बीजोपचार, जीरोटिलेज मशीन से गेहूं की बुवाई, सिंचाई प्रबंधन, खर-पतवार नियंत्रण, पौधा संरक्षण, जैविक खेती,जलवायु अनुकूल खेती,वर्मी कम्पोस्ट आदि के बारे में जानकारी दी।
जिला से आए सहायक निदेशक सस्य प्रक्षेत्र आलेख कुमार, जिला परामर्शी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अजय यादव, कृषि समन्यवक अफजल आदि ने कर्मशाला में अपनी-अपनी बातें रखीं। इस मौके पर कृषि विभाग ब्लॉक प्रमुख रहीमा खातून, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद,उपप्रमुख सतेंद्र साह आदि को ड्रैगन फ्रूट का पौधा देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग की सभी योजनाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ में रबी वर्ष 2022- 23 अंतर्गत गेहूं जिरोटिलेज प्रत्यक्षण 50 एकड़ अनुदानित दर पर गेहूं बीज 10 वर्ष से कम 820 कुंतल, 10 वर्ष से अधिक 110 कुंतल, जौ 25 कुंतल, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना ,अनुदानित मसूर 7 कुंतल ,चना 10 कुंटल, मटर 3 कुंतल, तिशि 50 किलो का लक्ष्य बड़हरिया प्रखंड का इस वर्ष है।
वहीं जिला के पदाधिकारियों ने गमले में इंडोर प्लांट के साथ तुलसी का पौधा लगाया गया। इस मौके पर प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा, सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपशिखा के अलावे सभी कृषि समन्वयक,सभी किसान सलाहकार और किसान उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बाइक से ट्रक की आमने-सामने टक्कर, कुचलकर युवक की मौत
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने किया ‘रामचंद्रायण’ का लोकार्पण
सिधवलिया की खबरें : बघउच्च बाबा के स्थान पर दो दिवसीय मेले का आयोजन
श्रीराम की कर्म भूमि बक्सर में चल रहे सनातन संस्कृति समागम में बह रही है संस्कृति बोध की ज्ञान गंगा