किसान चौपाल में वैज्ञानिक खेती पर दिया गया बल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सिवान(बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर में मंगलवार को रबी किसान चौपाल आयोजित की गई। इस दौरान कृषि अधिकारियों ने किसान चौपाल में उपस्थित किसानों को खेतों में पराली नही जलाने का निर्देश दिया।
साथ ही श्रीविधि से रबी फसल बुआई तथा कम लागत में अधिक उत्पादन की जानकारी दी गई। वही किसानों को नए तरीके से कृषि करने के अलग-अलग तरीके बताए गए। कम लागत में ज्यादा फसल उपज के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
चौपाल में किसान सम्मान योजना, बीज वितरण से संबंधित योजनाएं, पराली प्रबंधन, जल जीवन हरियाली, कृषि यंत्रीकरण व कृषि पंजीकरण, मिट्टी जांच, मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि से संबंधित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।मौके पर दीपक यादव,रामजीत सिंह,गुड्डू तिवारी,अरुण कुमार,अखिलेश राम सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
झारखंड में 4 गिरोहों के 7 अपराधियों पर 1.15 करोड़ का इनाम
हजारीबाग : सेक्स टॉर्शन में लगे 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार समेत दो खबरें
कालीचरण क्रीकेट अकादमी ने पूर्वांचल क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से हराया
रैट होल माइनिंग से ‘मिशन 41’ में मिली कामयाबी,कैसे?
बिजली की शार्ट सर्किट होने से एक झोपड़ी में लगी भीषण आग