आर्थिक स्थिति मजबूत करने पर दिया गया बल

आर्थिक स्थिति मजबूत करने पर दिया गया बल श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी गोपालगंज : आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव के तत्वाधान में रविवार को पंचदेवरी प्रखंड के खालगांव पंचायत के देवरिया पंचायत कृषि कार्यालय पर बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बामेति) के द्वारा अप्रवासी मजदूरों का रोजगार सृजन करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। विभाग के प्रयास से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड कृषि समन्वयक बजरंग सिंह, तकनीक सहायक प्रवंधक प्रेम चंन्द्र यादव ने प्रशिक्षण दिया। कृषि विशेषज्ञ ने कहा कि अप्रवासी श्रमिकों को अब घर में रोजगार दिलाने की पहल शुरू की गई है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

इन श्रमिकों को प्रतिदिन कैसे आय प्राप्त हो इसके लिए अलग-अलग विभागों द्वारा बनाए गए चार मॉडल अपनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में सौ-सौ अप्रवासी श्रमिकों का ग्रुप बनाकर घर में ही रोजगार सृजन और प्रतिदिन आय के अतिरिक्त आमदनी सृजन करने की दिशा में दक्ष बनाया जाएगा। श्रमिकों को चार अलग-अलग मॉडल के बारे में जानकारी दे रहे हैं। किसानों को रोजगार की उपलब्धता कृषि के क्षेत्र में हो इसके लिए बामेती एवं आत्मा के द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल का निर्माण किया गया है। इस मॉडल के माध्यम से श्रमिक किसान परिवार अपनी प्रतिदिन आय बढ़ा सकते हैं। मौके राजेश सिंह, राजा राम सिंह, ताजमूल, सूर्यदेव आदि।

Leave a Reply

error: Content is protected !!