कैचअप प्रशिक्षण में अधिगम प्रतिफल की प्राप्ति पर जोर
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार )
पानापुर (सारण)बुधवार को प्रखण्ड क्षेत्र के पाँच सीआरसी केन्द्रों पर एकदिवसीय कैचअप कोर्स उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।जिसमें सभी केन्द्रों पर दो -दो मास्टर ट्रेनरों ने पचास -पचास शिक्षकों एवं शिक्षिकाओ को कैचअप कोर्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।उन्होंने बताया की सभी बच्चों का प्रमोशन अगले वर्ग में हो जाएगा।परन्तु सभी छात्रों को उन्हे पिछली कक्षा की ही शिक्षण कराया जाएगा।उन्होंने ने बताया प्रत्येक विषय के लिए सिलेबस बनाया गया है,जिसमें कुछ पाठों को कम किया गया है।प्रत्येक विषय तथा इकाई के लिए समय निर्धारित किया गया है।तथा निर्धारित समय में अधिगम प्रतिफल की प्राप्ति कर लेनी है।पुरे कैचअप कोर्स की अवधि तीन माह में कुल साठ कार्य दिवस निर्धारित है। पानापुर के आदर्श मध्य विद्यालय रामपुररूद्र, उच्च माध्यमिक विद्यालय-बेलौर,उच्च माध्यमिक विद्यालय-बकवांं,धेेेनुकी तथा सतजोड़ा में कैैैचअप प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े
झारखण्ड में सुरक्षा कर्मियों को चकमा दे थाने से भागा PLFI कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान.
बिहार विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित.
बिहार में कोरोना के चपेट में आए एक ही परिवार के 8 लोग, पिछले 24 घंटे में मिले 111 नए केस.
कैच-अप कोर्स से होगी लर्निंग लॉस की भरपाई-शिवशंकर झा