गुरुगोष्ठी में निपुण बिहार योजना को धरातल पर लाने पर जोर
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के बीआरसी भवन में गुरुवार को गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापकों इस बैठक की अध्यक्षता बीइओ राजीव कुमार पांडेय ने की। उन्होंने हेडमास्टरों से स्कूलों में बाला पेंटिंग कराने और आनंददायी कक्ष का निर्माण कराने का निर्देश दिया। साथ ही,निपुण बिहार मिशन को धरातल पर लाने की कवायद तेज करने का निर्देश देते हुए प्रथम और द्वितीय कक्षा के बच्चों को अक्षर और शब्द के साथ संख्या की पहचान कराना सुनिश्चित करें।
बच्चों को जोड़ और घटाव की बुनियादी जानकारी प्रदान करें। एफएलएन और टीएलएम का शिक्षण कार्य में उपयोग करें। प्रतिदिन पाठ टीका तैयार करें। शिक्षक नियमित रुप से ससमय विद्यालय आयें और जायें। साप्ताहिक व मासिक मूल्यांकन टेस्ट लें। साथ, अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन करें। शनिवार को बैगलेस डे के तहत खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करें।
इसमें बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया गया। वहीं बैठक में मौजूद प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नरेंद्र मिश्र में कहा कि यदि स्कूल में भूमि उपलब्ध हो तो जल्द प्रतिवेदन दें ताकि वर्गकक्ष, पुस्तकालय, शौचालय आदि का निर्माण कराया जा सके।
मौके पर बीपीएम अजीत सिन्हा, एकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह बीआरपी शिववचन सिंह महेश प्रसाद, विक्रमा प्रसाद, मोहम्मद नूरैन अंसारी, डाटा ऑपरेटर हरिओम कुमार,प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह,राकेश कुमार, अमरेश सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, विजय राम,मो इमामुद्दीन, हारुन रशीद, राघव प्रसाद, विजय गुप्ता, शीला राय,संगीता देवी, नगमा खातून, प्रदीप मंडल, ओमप्रकाश सिंह,प्रवीण कुमार, मनीषा कुमारी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मशरक में मंदिर की जमीन पर नीव खोदने पर ग्रामीण आक्रोशित, मुख्य सड़क जाम
श्रीअयोध्या धाम से आएं पुजीत अक्षत कलश को निमंत्रण रूप में वितरित किया गया
सिसवन की खबरें : शराब पीकर हंगामा कर रहे दो लोग गिरफ्तार
सीओ ने किया बड़कागांव पंचायत में विद्यालय सहित अन्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण
बीडीओ ने बनसोही पंचायत के कार्यपालक सहायक से पूछा स्पष्टीकरण
माझागढ़ थाना की पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
सीवान में अपराधियों ने सरेआम दो लोगों की गोली मारकर की हत्या