कुम्हार समंवय समिति की बैठक में सांठगनिक चुनाव पर जोर
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की सीवान इकाई की बैठक शहर के फतेहपुर स्थित नूरावती मैरेज हॉल में की गयी। बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मण पंडित ने की। बैठक में शामिल सभी प्रखंडों से आए लोगों ने अमृत महोत्सव पर खुशी जाहिर करते हुए अपने कार्यालय पर सुग्रीव पंडित द्वारा झंडा फहराया गया।
झण्डा फहराने के बाद सभी लोगों ने विगत छह अगस्त को धरना प्रदर्शन में शामिल सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्षों एव सचिवों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इसके तहत धरना -प्रदर्शन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले समंवय समिति के सक्रिय सदस्यों अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता करते हुए लक्ष्मण पंडित ने कहा कि जिन प्रखण्डों में अभी तक सांगठनिक चुनाव नहीं हुए हैं, वहां शीघ्र चुनाव कराया जाय। वहीं सुनील कुमार पंडित को सर्वसम्मति से संघ का सचिव बनाया गया।
इस मौके पर सुग्रीव पंडित, शिवप्रसन्न पंडित, परशुराम पंडित,सुनील कुमार पंडित,रामजन्म पंडित , शुक्ल पंडित, अरूण प्रसाद, विनोद प्रजापति, मैनेजर पंडित, लालबाबू पंडित, विनोद पंडित,दिनेशचंद्र पंडित, धर्मेंद्र पंडित,अमरेंद्र पंडित, हरेंद्र पंडित आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
क्या वाहन की तेज गति अर्थव्यवस्था के लिए झटका है?
बिहार में 10लाख व 19 लाख नहीं,बल्कि चार लाख पदों पर होगी बहाली,कैसे?
सरकार के 72% मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज है
बाइक सवार अपराधियों ने रुपये लूटे
माउंटेन मैन दशरथ माँझी के 14वां पुण्यतिथि पर नमन करत विनम्र श्रद्धांजलि– राजेश भोजपुरिया