जदयू के प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सांगठनिक मजबूती पर जोर
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की रामपुर पंचायत के रामपुर पंचायत भवन में रविवार को जदयू का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष माधो सिंह पटेल ने की। वहीं सम्मेलन का संचालन जिला उपाध्यक्ष मुर्तुजा अली पैगाम ने किया। इसके पूर्व जदयू सांसद विजयलक्ष्मी देवी, पूर्व विधायक रमेश सिंह यादव ,जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, जदयू प्रदेश महासचिव इंद्रदेव सिंह पटेल आदि ने जदयू प्रखंड कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। बड़हरिया के जामो रोड में जदयू प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि जदयू सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने कहा कि पार्टी के विस्तार और विचारों के आदान-प्रदान करने का कार्यालय महत्वपूर्ण केंद्र है।
इधर सांसद और मुख्य अतिथि विजयलक्ष्मी देवी की उपस्थिति में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की नींव को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न सांगठनिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने विजयलक्ष्मी देवी में भरपूर मतदान कर सांसद बनाने पर क्षेत्रवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी को सशक्त बनाना हमारा दायित्व है।
संगठन को पंचायतस्तर पर ले जाकर मजबूती प्रदान करने लिए रोडमैप तैयार है। दशहरा के इसे अमलीजामा पहनाने के लिए हम गांवों की ओर जायेंगे। ताकि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार के विचारों, सरकार की विकासात्मक योजनाओं, पार्टी की नीतियों को आमजन तक ले जा सकें। सम्मेलन में जदयू प्रदेश महासचिव इंद्रदेव सिंह पटेल,पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष मुर्तजा अली कैसर,जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद प्रियदर्शी आदि ने भी सांगठनिक मजबूती के विभिन्न आयामों पर अपनी -अपनी बातें रखीं।
सभी ने सांगठनिक ढांचे को मजबूत बनाने के लिए प्रखंड के समर्पित व संकल्पित कार्यकर्त्ता साथी से विचार विमर्श कर दल तथा संगठन को मजबूत करने की अपील की। ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके। वही बैठक मे मौजूद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करने संकल्प लिया।
मौके पर जिला कोषाध्यक्ष नागेंद्र सिंह पटेल,पूर्व जिला पार्षद संजय कुमार, जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी, जिला महासचिव अशोक प्रसाद पटेल, रंजीत यादव, सचिन पटेल, सत्येंद्र सिंह, राजीव रंजन पटेल, बाल्मिकी प्रसाद गुप्ता, उमाशंकर सिंह,वैद्यनाथ सिंह,हरजीत मांझी, रामजी सिंह,चंदेश्वर मांझी,विद्या प्रसाद, गौतम कुशवाहा शिवमाया प्रसाद, परमानंद शर्मा,ओपी सिंह,पंकज कुमार, अमर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थै।
यह भी पढ़े
अमनौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जन सुराज कार्यवाहक समिति की घोषणा
बिहार में बाढ़ से 12.67 लाख आबादी प्रभावित
सिसवन के महादेव सिंह छठ घाट पर नहाने के क्रम में वृद्ध पानी में बहा