बीजेपी की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला में बूथों की मजबूती पर जोर

बीजेपी की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला में बूथों की मजबूती पर जोर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

भाजपा की बड़हरिया विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित युवराज मैरिज हॉल के प्रांगण में किया गया। मौके पर पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान ने कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर कार्यक्रम चलाकर केंद्र सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं।

उन्होंने कहा कि भाजपा कैडर आधारित पार्टी है।इसलिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहना आवश्यक है। वहीं लोकसभा विस्तारक नृपेंद्र श्रीवास्तव ने बड़हरिया विधानसभा में पार्टी को और भी मजबूत बनाने के लिए सांगठनिक मजबूती आवश्यक है। इसके लिए बीएलए-2 को अपना दायित्व और मजबूती से निभाना होगा।उन्हें छूटे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, नाम त्रुटियों को सुधरवाना और बूथों का जायजा लेते रहना होगा।

 

इस अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता और इसका संचालन बड़हरिया सदर मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता जयप्रकाश गौतम ने किया।

इस मौके पर पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि,बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पटेल,विधानसभा संयोजक अनुरंजन मिश्र, पचरुखी सदर मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार आडवाणी, पचरुखी दक्षिणी मंडल अध्यक्ष लालबाबू तिवारी, बड़हरिया दक्षिणी मंडल अध्यक्ष अमृत राज, राजेश गिरि, ओमप्रकाश पांडेय,महामंत्री मनोज कुशवाहा, राजेश शर्मा, जितेंद्र पटेल, सन्नी कुमार, राजकिशोर प्रसाद, बीजेंद्र सिंह, विवेक मिश्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़े

26 साल पहले 1997 में बना G20 अब G21 बन गया है,कैसे?

G-20 समिट का हुआ समापन, ब्राजील को मिली अध्यक्षता

देश मे मोदी सरकार जुमलों का बाजार लगा रही है युवा बेरोजगारी महंगाई धार्मिक उन्माद से त्रस्त है : विकल जी

सिसवन की खबरें : सड़क निर्माण कार्य रोकने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!