आम आदमी पार्टी के संवाद कार्यक्रम में संगठन की मजबूती पर जोर

आम आदमी पार्टी के संवाद कार्यक्रम में संगठन की मजबूती पर जोर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के तरवारा रोड स्थित गरीब हॉस्पिटल, बड़हरिया के प्रांगण में आम आदमी पार्टी की ओर से कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता आप नेत्री डॉ शाईका नाज ने किया।

इस अवसर पर आप नेत्री शाईका नाज ने राज्य सरकार की नीतियों की आलोचनु करते हुए कहा कि गत 15 सालों में बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है। बेरोजगारों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। लेकिन मौजूदा सरकार ने पूरे राज्य को गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है।बिहार इस बात का गवाह है कि सबसे ज्यादा पलायन प्रदेश से हुआ है।

बेहतर शासन व्यवस्था की कमी है। इस अवसर पर सीवान जिला प्रभारी बैतुल्लाह उर्फ आजम,सह प्रभारी अंकुर जी, उप प्रभारी उपेंद्र कुमार, बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र प्रभारी ओजैर अहमद, बड़हरिया प्रखंड प्रभारी महताब तौवाब, सह प्रखंड प्रभारी वाजुल जी आदि कार्यक्रम को संबोधित किया और सरकार को सभी मोर्चों पर विफल बताया।

उन्होंने संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले समय में बिहार में आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरेगी। इस अवसर पर कुमार रजनीश, नूरशीद आलम,टुनटुन कुमार, मो सद्दाम अजीत कुमार, राजेंद्र यादव,सुशांत कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सीवान के लाल  का पैसे के अभाव में नहीं हो पा रहा है ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन

गोरेयाकोठी विधायक ने तीन प्रखंडों के लिए एक-एक हाईटेक आधुनिक सुविधाअें से लैस एंबुलेंस को  झंडी दिखा जनता की सेवा में सुपुर्द किया

हसनपुरा की खबरें :  कावरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना

भगवानपुर हाट की खबरें :  पिता ने पुत्री की गला दबाकर हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया, दामाद सहित पांच नामजद

Leave a Reply

error: Content is protected !!