माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव में नियोजित सुजीत के पैनल के समर्थन मे उतरे नियोजित शिक्षक

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव में नियोजित सुजीत के पैनल के समर्थन मे उतरे नियोजित शिक्षक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिले के बनियापुर सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के होने वाले जिला संघ के चुनाव को लेकर लेकर बनियापुर प्रखंड में अवस्थित सभी विद्यालयों का दौरा नियोजित शिक्षक  सुजीत कुमार के नेतृत्व में किया गया। बनियापुर के प्रत्येक  विद्यालयों से सभी नियोजित शिक्षक सुजीत कुमार के समर्थन में हाथ उठाकर अभिवादन किया और कहा कि हम सभी नियोजित शिक्षक की लड़ाई जो लड़ेगा उन लोगों को अपना मत बनियापुर प्रखंड के सभी पार्षद करेंगे।

सभी शिक्षक सर्वसम्मति से बनियापुर के प्रत्येक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं तमाम पार्षद ने  बताया कि इस बार एक भी  सेवानिवृत्त या नियमित शिक्षकों को हम सभी अपना मत नहीं देगे। बनियापुर के सभी पार्षद नियोजित समर्थित पैनल सुजीत कुमार के समर्थन में एकमत हुए हैं हम सभी का वोट सुजीत कुमार को ही जाएगा ।

सभी ने एक स्वर में जय नियोजित तय नियोजित का नारा लगाया और बोला कि अभी नहीं तो कभी नहीं ।क्योंकि नियोजित शिक्षकों का वोट 210 है और वही सेवानिवृत्त एवं नियमित शिक्षकों का वोट 35 है जो हमारे तमाम नियोजित के टक्कर में कहीं नहीं है ।

इसलिए इस बार जीत नियोजित शिक्षकों की होगी ऐसा कहना प्रखंड के सभी पार्षदों का था।संपर्क अभियान में  मुख्य रूप से  डॉ रामेंद्र प्रसाद मनोज कुमार पंकज कुमार जितेन्द्र राम चंदन कुमार उत्तम कुमार आशुतोष मिश्रा वरुण तिवारी मनोज यादव ज्योति भूषण सिंह सुजीत कुमार संजीव कुमार यादव इत्यादि तमाम शिक्षक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

 सिधवलिया की खबरें :  सुपौली की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी को अपने वरीय शिक्षक से प्रभार का विवाद करना पड़ा महंगा

थानों में कबाड़ बन रही 10 हजार पुरानी गाड़ियां.

 आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित

पानापुर में जब्त शराब का हुआ विनष्टीकरण  

Leave a Reply

error: Content is protected !!