Breaking

कर्मचारियों का पेंशन संवैधानिक अधिकार : उदय शंकर”गुड्डू”

कर्मचारियों का पेंशन संवैधानिक अधिकार : उदय शंकर”गुड्डू”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

# शिक्षक नेताओं ने दर्जनों विद्यालयों का दौड़ा किया

श्रीनारद मीडिया‚  मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)

शिक्षक संघ के नेता उदय शंकर गुड्डू ने विभिन्न विद्यालयों में दौड़ा कर शिक्षकों को एक जुट होने का आहवान किया। उन्होंने शिक्षकों के बीच बैठक के दौरान कहा कि पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है । सारण जिलाअंतर्गत विभिन्न विद्यालयों मे जागरूकता अभियान के तहत 13 अप्रैल बेगूसराय के गांधी मैदान में हो रहे शिक्षक कर्मचारियों की विशाल महारैली की सफलता के लिए बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने जन सम्पर्क तेज कर दिया है। जन सम्पर्क में प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू खुद कमान संभाले हुए हैं।

 

इस दरम्यान उन्होंने कहा कि शिक्षक कर्मचारियों के हको और केंद्र एवं राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ का गौरवशाली इतिहास रहा है. हमें पूर्ण विश्वास है कि केंद्र एवं राज्य में बैठी सरकार को कर्मचारियों की जायज मांगों के सामने घुटना टेकना पडेगा.

वहीं इस अवसर पर संंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की प्रतिष्ठा से जुडे 13से16अप्रैल तक बेगूसराय मे होनेवाले राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु 13अप्रैल को प्रातः 11बजे गांधी रैली निकाली जाएगी।जिसमें बढ चढ के साथ भाग लेकर राष्ट्रीय सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता सुनिश्चित करें।

 

बैठक की अध्यक्षता सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव ने की।वहीं बैठक को बलडीहा प्रा.वि.के प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता उमेश यादव, कपिलदेव राय,परशुराम यादव आदि ने संबोधित किया।मौके पर काफी संख्या में महिला शिक्षिकाएं भी शामिल रही ।इस दौरान बैठक में सभी शिक्षकों ने रैली एवं सम्मेलन को सफल बनाने की दृढ़ संकल्पता दोहराई।

यह भी पढ़े

मुस्लिमों के लिए 1857 व 1947 से भी ज्यादा मुश्किल हालात,कैसे?

आग से बचने का छात्रों कोबताया गया उपाय

60 दिवसीय कालाजार दवा छिड़काव कार्य शुरू

कैसे और कहां बनते हैं सबसे महंगे इत्र?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!