Breaking

दरौली में लगा रोजगार मेला‚ 622 आवेदकों को प्रशिक्षण के लिए तथा 446 युवाओं को कंपनियों के प्रतिनिधियों के ने साक्षात्कार के लिए बुलाया  

दरौली में लगा रोजगार मेला‚ 622 आवेदकों को प्रशिक्षण के लिए तथा 446 युवाओं को कंपनियों के प्रतिनिधियों के ने साक्षात्कार के लिए बुलाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली (बिहार)

सीवान जिले के दरौली प्रखण्ड के श्यामलाल जैन स्कूल में रोजगार मेले के माध्यम से 17 कंपनियां बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगी । प्रखंड क्षेत्र के श्यामलाल जैन उच्च विद्यालय के मैदान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका दरौली द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से रोजगार सह मेला का आयोजन किया गया. रोजगार मेला जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार नीरज के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया.

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन सिवान जिला से आए जीविका के मुख्य अतिथि सूक्ष्म वित्त प्रबंधक के दयानंद भारती, सामाजिक विकास प्रबंधक आलोक मिश्रा, संचार प्रबंधक राजीव रंजन और रोजगार प्रबंधक सुमंत दास और जीविका दीदीयों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान जीविका दीदियों ने स्वागत गान गाया और सभी अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया तो वही दरौली प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रमोद कुमार ने जीविका द्वारा चलाए जा रहे हर प्रकार की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया.

उद्घाटन के उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में आए सूक्ष्म वित्त प्रबंधक दयानंद भारती ने रोजगार मेला पर चर्चा करते हुए बताया कि जीविका ने बेरोजगारी को कम करने के लिए और युवाओं के उम्मीद को जीवंत रखने के लिए रोजगार मेला का आयोजन कर सकारात्मक दिशा की ओर कदम बढ़ा रही है.अभी तक सिवान में जीविका द्वारा 29 हजार समूहों के माध्यम से 3 लाख 44 हजार परिवारों को जोड़ा गया है. इनके रोजगार सृजन हेतु अभी तक एक हजार करोड़ (दस अरब) सभी समूहों के माध्यम से दीदियों को उपलब्ध करवाया गया है ताकि इन पैसों से जीविका दीदीयों के जीविकोपार्जन हेतु रोजगार सृजन करवाया जा सके.

 

इस क्रम में सामाजिक प्रबंधक आलोक मिश्रा में संबोधित करते हुए बताया कि जीविका के सार्थक प्रयास और रोजगार मेला के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को उम्मीद की किरण दिखाई देने लगा है तथा उन्हें योग्यता के अनुसार रोजगार भी दिया जा रहा है. साथ ही रोजगार प्रबंधक सुमंत दास, संचार प्रबंधक राजीव रंजन और जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने भी बेरोजगार युवाओं के हित में रोजगार मेला एक अवसर के रूप में बताया.इस मेले में जस्ट डायल रिलायंस, फ्लिपकार्ट, रेडेक्स इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, एक्वासब इंजीनियरिंग, ग्रेब्रीज प्राइवेट लिमिटेड, टूकम्स कंसल्टेंसी, इफोस डॉट इन, इकॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड, फिम इंडस्ट्रियल लिमिटेड, तोसा इंटरनेशनल, केस क्रॉप, इडुसपार्क, टेक एडवरटाइजमेंट, आरएसइटीआइ, अरविंद माइल्स, जी4 इंडिया सेक्रुटी, एडीको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ह्वील्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सहित कई कंपनियां मेले में यूवाओं को रोजगार देने के लिए हिस्सा लिया.मेले में कुल 1025 युवाओं के द्वारा निबंधन हेतु आवेदन जमा किया गया जिसमें से 144 युवाओं का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर दिया गया जबकि 622 आवेदकों को प्रशिक्षण के लिए तथा 446 युवाओं को कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा अलग-अलग तिथियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है.

मेला में जीविका द्वारा निर्मित नीरा का स्टाल अपने आप में खास रहा. नीरा स्टॉल पर कार्यरत कर्मी ने मेला में आए लोगों को नीरा से संबंधित होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दिया साथ ही जिन जिन लोगों ने नीरा का सेवन किया उन सभी को नीरा काफी पसंद आया. वही बिहार सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित लाभार्थी द्वारा नाश्ता का स्टॉल लगाया गया था. इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रमोद कुमार,क्षेत्रीय समन्वयक विवेक प्रतीक, सामुदायिक समन्वयक विकास कुमार, राकेश कुमार, निर्भय कुमार, गोपाल कुमार, अमित कुमार, भगवान साह, अकाउंटेंट राकेश कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर विकास कुमार, मोटे सिंह, सुशील गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि संजय गुप्ता, परमानंद सिंह, बीआरपी श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़े

बड़ी खबर: कांग्रेस को लगा बहुत बड़ा झटका, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म

Bheed Movie Review: कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के दर्द और संघर्ष को बखूबी बयां करती राजकुमार राव की भीड़

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!