गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के हेतु पंचायत का सशक्तिकरण आवश्यक -प्रणव गिरि

गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के हेतु पंचायत का सशक्तिकरण आवश्यक -प्रणव गिरि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

पंचायती राज विभाग बिहार सरकार द्वारा सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बड़हरिया प्रखंड की नवलपुर, चौकीहसन, हरिहरपुर लालगढ़, भलुआड़ा और सदरपुर के वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, बीपीआरओ सूरज कुमार ,वार्ड सदस्य शंकर यादव, प्रशिक्षक कुमार चित्रांश आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

 

उद्घाटन व परिचय सत्र को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि ग्राम विकास के क्षेत्र में पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्रशिक्षण के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के अधिकारों, कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील बनाने में उन्मुखीकरण का बहुत बड़ा महत्व है।अब इसी रोशनी में पंचायतों को केंद्र व राज्य से मिलने वाली धनराशि को पारदर्शिता के साथ पंचायत के उत्थान में उपयोग किया जाना आवश्यक है,ताकि गांधी के स्वराज्य की सपनों का ग्राम स्थापित किया जा सके।

प्रशिक्षण शिविर में बीपीआरओ सूरज कुमार द्वारा पंचायत राज अधिनियम से संबंधित विस्तृत जानकारी के अलावा ग्राम सभा का आयोजन, योजना का चयन एवं कार्य व दायित्व का बोध करवाया गया। वहीं राज्य सरकार के सात निश्चय योजना, आर्थिक हल युवाओं को वल, महिलाओं के लिए अधिकार, हर घरों में नल का जल ,लोहिया स्वच्छता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।लोहिया स्वच्छता कार्यक्रम का सपना पूरा करने ,हर घर में बिजली एवं गली-गली में पक्की नाली का निर्माण आदि से प्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया।

प्रशिक्षण में 15 वें वित्त आयोग, पंचायती राज वित्त आयोग एवं ग्रामीण पंचायत विकास योजना, केंद्र व राज्य सरकार की संचालित योजनाएं, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा, चिकित्सा एवं बाल विकास परियोजना की सशक्तिकरण आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्य को मूर्त रूप देने में तकनीकी सहायक कार्यपालक कुमार चित्रांश,नागेंद्र मांझी, आशुतोष मिश्र, संदीप कुमार,प्रीतम कुमार, अरविंद कुमार आदि ने प्रशिक्षण के दौरान वार्ड सभा और डब्ल्यूआइएमसी के गठन के साथ ही वार्ड सदस्यों के दायित्वों को जानकारी दी।

यह भी पढ़े

डॉक्टर निवेदिता के सफलता के संदेश को समझें सीवान की बेटियां!

बाबा तिलका मांझी सम्मान समारोह में रघुनाथपुर के ब्रजेश दुबे हुए सम्मानित

छात्रों को भारतीय संविधान की दी गयी जानकारी 

सिधवलिया की खबरें : कृषक जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई रैली

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!