जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले के तुलरान, इमामसाहिब इलाके में मुठभेड़ शुरू
श्रीनारद मीडिया,राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले के तुलरान, इमामसाहिब इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को घेर लिया गया। इससे पहले आज एक अन्य मुठभेड़ में सेना के जेसीओ समेत 5 जवान शहीद हो गए।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि, आज शाम शोपियां में दो ऑपरेशन शुरू किए गए हैं। तुलरान में 3-4 आतंकी फंसे हैं। खेरीपुरा में एक और ऑपरेशन लॉन्च किया गया है। शोपियां जिले के तुलरान इमामसाहब इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर सुरक्षाबलों को मिली थी। इसके बाद यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पूरे इलाके को खाली करवा लिया गया है। सुरक्षाबलों की घेराबंदी देखकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना की ओर भी जवाबी फायरिंग की जा रही है।
यह भी पढ़े
जमीनी विवाद में झोपडी में लगा दिया आग, हजाराें की संपति राख
सिकंदरपुर के कठोड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या कर
पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश को आई बोक ने किया सम्मानित
जैतून का तेल पुरुषों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम