पुलिस और गौतस्करों में मुठभेड़ पुलिस की गोली लगने से दो गौतस्कर घायल पुलिस ने कुल 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी में देर रात गौ तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने सात गौ तस्कर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू ,छुरी समेत एक पिकअप वैन एक एक इको वैन और बाइक बरामद की है।
मामला सतरिख थाना इलाके का है। जहां पर डायल 112 पुलिस को सूचना मिली कि कमरपुर गांव के पास गोरिया घाट रोड पर कुछ अज्ञात व्यक्ति पिकअप वाहन लिए जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। इस सूचना पर स्वाट टीम और सतरिख थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक पिकअप वाहन खड़ा है। जो तिरपाल से ढका हुआ है। उसके अंदर रस्सी रखी है। तथा एक एक इको वैन भी खड़ा है जिसमें लोहे का चपड़ चाकू छुरी रखा हुआ है।
इसके बाद पुलिस को देखकर बदमाशों ने गिरफ्तारी से बचने को लेकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बदले में बचाव के लिए पुलिस टीम ने बदमाशों पर फायरिंग की। जिसमें दो बदमाश सरवर पुत्र मोहम्मद उमर निवासी सीतापुर गुफरान पुत्र मोहम्मद रफी निवासी बेलहरा बाराबंकी के पैर में गोली लग गई और उसके साथ ही मुठभेड़ के बाद भाग रहे पांच अन्य गौ तस्कर बदमाशों मोहम्मद उमर उर्फ
गुलजारी पुत्र गुलाम रसूल निवासी सीतापुर अंकुल पुत्र मुन्नालाल जनपद सीतापुर निवासी इरफान पुत्र अजमेरी निवासी असंद्रा बाराबंकी नवीजान पुत्र रियासत बेलहरा के रहने वाले और मोहम्मद अजीज पुत्र मोहम्मद रईस बेलहरा के रहने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू, छुरी, रस्सी लोहे का चपड़ बाइक समेत अन्य चीजे बरामद की है।
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि डायल 112 पर प्राप्त सूचना के आधार पर सतरिख पुलिस और स्वात टीम वहां पर पहुंची थी। इसके बाद मुठभेड़ बदमाशों से हुई है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पहले से कई मुकदमा पंजीकृत हैं और पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़े
दस्तारबंदी को लेकर जलसा का हुआ आयोजन, 11 हाफिजों पहनायी गयी पगड़ी
छपरा के वूडबाइन स्कूल ने फिर इतिहास रचा छः छात्र सिमुलतला के लिए चयनित हुए
तंजीम-ए- इंसाफ के राज्य सम्मेलन की सफलता की तैयारियों की गयी समीक्षा
देश भर में अनोखे सगाई की हो रही है चर्चा,पढ़े पूरी खबर
बिहार के मोतिहारी में 4 करोड़ से ज्यादा का ब्राउन शुगर और चरस जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
जमीन के विवाद में हुई थी पारस राय की हत्या, घर में घुसकर मारी थी गोली
मोतिहारी में अपराध कि योजना बनाते 2 आरोपी गिरफ्तार
राज्यसभा के सभापति के खिलाफ विपक्ष ला सकता है अविश्वास प्रस्ताव!
कंपनियों को सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए रिश्वत क्यों देनी पड़ती है?