पटना के कंकड़बाग में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर खत्म, 4 बदमाश किए गए गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित राम लखन पथ इलाके में अपराधियों और पुलिस के बीच मंगलवार दोपहर मुठभेड़ हो गई. मौके पर एसटीएफ समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. इसके बाद खुद को घिरता देख अपराधी एक घर में घुस गए. हालांकि दबिश के बाद पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक एक निजी मकान से अपराधियों ने पिस्टल से पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने पूरे मकान को घेर लिया और हथियार से लैस कमांडो और पुलिस के जवानों ने अपराधियों को घेरकर सरेंडर करने के लिए कहा.सूचना के बाद हथियार से लैस कमांडो की टीम भी पहुंची. उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ बिल्डिंग में प्रवेश किया.
पटना के एसएसपी अवकाश कुमार भी मौके पर पहुंचे. साथ ही कई अन्य बड़े अधिकारी और पुलिस की टीम हालात को नियंत्रित करने में लगी रही.अपराधियों के घर में घुस जाने के बाद पुलिस भी काफी सतर्क हो गई, ताकि रिहायशी इलाका होने की वजह से आम लोगों को कोई नुकसान ना हो और किसी भी बड़े एक्शन से पहले अपराधियों को दबोच लिया जाए.पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई.
शुरुआत में तीन से चार अपराधियों के छिपे होने की बात कही जा रही थी.घर से जुड़े सभी गलियों की पुलिस ने घेराबंदी कर दी, ताकि अपराधी कहीं से भी भागने ना पाएं. साथ ही सभी मुहाने पर पुलिसकर्मी हथियार के साथ तैनात थे.ऑपरेशन खत्म होने के बाद पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि प्रॉपर्टी विवाद में फायरिंग की गई थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग कर दी.
यह भी पढ़े
सारण की खबरें : पुलिस ने 180.90 ली० विदेशी भी शराब के साथ 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
महाकुंभ की अतुलनीय प्रशासनिक तैयारियां शोध का विषय है
अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से 60 हजार रूपये लूटे।
पूर्वांग पूजन के साथ नव पिंडी प्रतिष्ठात्मक सह शतचंडी महायज्ञ शुरू।