पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग, एक अपराधी हुआ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ गड़खा‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के कदना बाजार पर शनिवार देर रात पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हुई। दोनो तरफ से कई राउण्ड फायरिंग हुई।हालांकि इसमें किसी को गोली लगने की सूचना नहीं है।पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि गस्ती में जा रहे थे।तभी गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया पुलिस को आता देख अपराधियों ने पहले पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। सूत्रों के अनुसार लगभग आधा दर्जन गोलियां दोनों तरफ से चली घटना के दौरान दो अपराधी बाइक से भागने में सफल रहे, जबकि पुलिस ने एक को को अपने हिरासत में ले लिया। हालांकि थाना अध्यक्ष ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया।
अलग-अलग जगह छापेमारी करके पियक्कड़ तथा शराब कारोबारी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ गड़खा‚ सारण (बिहार)
गड़खा।गड़खा पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर हंगामा कर रहे 7 पियक्कड़ तथा एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया थानाध्यक्ष ने बताया कि भगवानी छपरा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है। जहां शराब के नशें में धुत्त हंगामा कर रहे 7 युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें श्रीपाल बसंत के विश्वकर्मा महत्त्व बनवारी बसंत के रमेश कुमार मांझी गांव के राहुल कुमार भगवानी छपरा के गुण गुण मनोहर बसंत के सलमान आलम और इकबाल हुसैन व एक अन्य शामिल हैं ।वही टहल टोला गांव में शराब बेचने के पुराने मामले में एक के धंधेबाज गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति जगदा राय का पुत्र कामेश्वर राय बताया जाता है।सभी को जेल भेजा गया।
यह भी पढ़े
एनडीए की सरकार से जनता ऊब चुकी है,जाति धर्म मस्जिद मन्दिर से लोक कल्याण नही होगा
कुएं में तैरता मिला 3 बहनों का शव, दो बच्चे भी शामिल.
गड़खा से चोरी हुआ पिकअप पानापुर में बरामद
पिता ने ही किया अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म.
भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर बना अमेरिका, चीन हुआ पीछे.