मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पुलिस अभिक्षा में चल रहा है इलाज

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर शुक्रवार की देर रात पुलिस और-अपराधी में मुठभेड़ हुई है ,जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी है. जिसका पुलिस अभिक्षा में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है .जिले के पियर थाना क्षेत्र में कई कांडों के वांछित अपराधी के छुपे होने की सूचना मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली थी .जिसके बाद पुलिस की टीम अपराधी का पीछा करना शुरू किया.

वही पुलिस से अपने आप को घिरता हुआ देख कुख्यात अपराधी मिथुन सहनी ने पुलिस पर गोली चला दी. गनीमत यह रही कि गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी .वहीं अपराधी द्वारा गोली चलानेके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई जो बदमाश के पैर में लगी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कुख्यात अपराधी मिथुन कुमार को पुलिस ने अपने अभीरक्षा में ले लिया और उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया.

 

पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मिथुन कुमार जो मूल रूप से सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र का रहने वाला है की पुलिस को कई संगीन मामलों में तलाश थी. अभी हाल ही में मीनापुर थाना क्षेत्र में हुए ग्रामीण डॉक्टर पर गोली कांड मामले में भी इस अपराधी का नाम सामने आया था. जिसके बाद एक बार फिर इन अपराधियों के द्वारा पियर थाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचने की सूचना पुलिस को मिली थी . सूचना के बाद पुलिस की टीम इन अपराधियों का पीछा करना शुरू किया.

 

मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इन अपराधियों को जैसे ही पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी होने का संदेह हुआ इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी इन्हें चेतावनी देते हुए, आत्मरक्षा में गोली चलाई. जिसमें मिथुन कुमार नामक अपराधी के पैर में गोली लगी. वही गोली लगने के बाद पुलिस ने इस अपराधी को अपने अभिरक्षा में लेते हुए इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएस में भर्ती कराया है.

यह भी पढ़े

गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा पटना, अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को उतारा मौत के घाट

मन कीबात@ पेड़ लगाने के अभियान से जुड़ें देशवासी- पीएम मोदी

बलिया वसूली कांड: थानाध्यक्ष के सील कमरे में छुपे हैं कई सबूत, लाल डायरी से सामने आएंगे सबके नाम

सीएचसी बड़हरिया में पहुंचे 100 से ज्यादा मरीज, मौसम में बदलाव का असर

मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार में बच्चों को बताए गए बाढ़ से बचाव के गुर

जलवायु परिवर्तन से बच्चों की शिक्षा पर क्या प्रभाव पड़ रहा है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!