भोजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कई राउंड हुई फायरिंग, एक पुलिसकर्मी घायल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भोजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच के मुठभेड़ होग गई. दोनों तरफ से गोलियां चलीं. इस दौरान बदमाशों की ओर से 10 राउंड और पुलिस की ओर से 8 राउंड फायरिंग हुई. बताया जाता है कि जब बदमाशों की गोलियां खत्म हो गईं तो पुलिस ने उन्हें ईंट से मारकर घायल कर दिया और फिर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. पुलिस और बदमाशों के बीच 45 मिनट तक फायरिंग बताया जाता है कि पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 45 मिनट तक फायरिंग हुई. गोली खत्म होने के बाद एक अपराधी भागने के दौरान काफी थक गया, जिसके बाद वह एक तालाब में फंस गया. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. उसके जबड़े पर चोट के निशान हैं. पुलिस अभी इसका इलाज कर रही है.
इसके साथ कुछ और लोग भी थे जो फरार हो गए. पुलिस उनके बारे में पता लग रही है. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह टोला के पास की है.दरअसल गुरुवार की शाम एक फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार तीन अपराधियों ने कलेक्शन के 1,83,900 रुपए लूटे थे. पीड़ित ने जगदीशपुर थाने में आवेदन दिया था. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी वारदात स्थल से करीब 20 किमी दूर हैं. पुलिस ने वहां जाकर घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
अन्य अपराधियों की तलाश जारी है. ये लूट जगदीशपुर थाना के बिहिया स्टेट हाईवे पर तेंदूनी मोड़ के पास हुई थी, मोबाइल भी छीन लिया गया था. जहानाबाद के रहने वाले हैं पीड़ित पप्पू कुमार पीड़ित पप्पू कुमार जहानाबाद के पारस बीघा क्षेत्र के मुंशीचक गांव निवासी सुरेंद्र यादव के बेटे हैं, जो जगदीशपुर नगर स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड में ऋण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.
पीड़ित कर्मी ने आवेदन में लिखा कि ऋण का पैसा वसूल कर जगदीशपुर लौट रहे थे. तभी तेंदूनी गांव के पास बदमाशों ने ओवरटेक कर धक्का देकर गिरा दिया और बाइक की चाबी छीनकर डिक्की में रखे नकद ले गए. पीड़ित ने बदमाशों के गड़हनी की तरफ भागने की बात बताई थी. इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.
यह भी पढ़े
10 जुलाई तक सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर के पीछे का निकासी द्वार रहेंगा बंद
नौकरी के बदले जमीन घोटाले में CBI ने दाखिल की फाइनल चार्जशीट
क्यों गलत हुआ एग्जिट पोल- प्रदीप गुप्ता
मध्य प्रदेश में क्यों नहीं खुल पाया कांग्रेस का खाता?