रामनगर में बदमाशों और वाराणसी पुलि‍स के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग में दो छि‍नैतों को लगी गोली

रामनगर में बदमाशों और वाराणसी पुलि‍स के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग में दो छि‍नैतों को लगी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / रामनगर थानाक्षेत्र के भीटी राल्‍हूपुर बंदरगाह इलाके के पास पुलि‍स और बदमाशों के बीच शुक्रवार शाम मुठभेड़ हो गयी। अबतक प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सि‍गरा क्षेत्र में हुई चेन स्‍नैचिंग की घटना के बाद स्‍थानीय पुलि‍स ने बदमाशों का पीछा कि‍या, जि‍सके बाद रामनगर पुलि‍स की मदद से बदमाशों को बंदरगाह के पास घेर लि‍या गया। इसके बाद दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है। दोनों बदमाश बि‍हार के नि‍वासी हैं, जो वाराणसी में आकर छि‍नैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सिगरा थाना प्रभारी अनूप शुक्ला की टीम बदमाशो का पीछा करते हुए रामनगर पहुँची थी। सूचना पर रामनगर थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय ने भी घेराबंदी कर बदमाशो को बंदरगाह के पास घेर लि‍या। इस दौरान सूचना मि‍लते ही वाराणसी क्राइम ब्रांच की एक टीम भी एसआई ब्रजेश मिश्र के साथ मौके पहुंची गयी।

गोली लगने से घायल हुए बदमाशों के नाम मंजूर आलम पुत्र स्वर्गीय अजीम, पता- खलासपुर पोस्ट खलासपुर जनपद भभुआ बिहार। उम्र -28 वर्ष और महताब आलम पुत्र कमरू जहां खलासपुर पोस्ट खलासपुर जनपद भभुआ बिहार। उम्र 30 वर्ष है। पुलि‍स के अनुसार दोनो घायल अपराधियों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।

पुलि‍स की मानें तो दोनो बदमाशों ने शहर के कई इलाकों में पूर्व में की थी चेन स्नैचिंग। बताया गया कि‍ बिहार के जिला भभुआ के खलासपुर के रहने वाले हैं दोनो अपराधी। दोनों बदमाश बिहार सहित UP के समीपवर्ती जिले जैसे चंदौली, मिर्ज़ापुर में भी दे कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

पुलि‍स के अनुसार बिहार से 110 किलो मीटर दूर चल के, बाइक से आकर ये दोनों लूट की घटनाओ को अंजाम देते थे। पुलि‍स को दोनों अपराधियों के पास से एक मोटर साईकल, 2 अवैध असलहा, कारतूस और सोने की लूटी गई चेन बरामद हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!