अतिक्रमण:प्रदेश के सभी मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने का अपर मुख्य सचिव ने दिया निर्देश
अनुमंडल क्षेत्र के सभी NH, SH व जिला पथों से सीओ व SHO मिलकर हटावे अतिक्रमण:एसडीओ सीवान
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
सीवान सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों में सभी राष्ट्रीय उच्च पथों (NH), राज्य उच्च पथों (SH) एवं वृहत जिला पथों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचलाधिकारी व सभी थानाध्यक्षो को आदेशित किया है।अमृत लाल मीणा अपर मुख्य सचिव बिहार सरकार द्वारा 22 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों के पथों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश निर्गत किया है।
जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय उच्च पथ, राज्य पथ व जिला पथों के फुटपाथ पर आम लोगों के द्वारा निजी सामान यथा-बालू, गिट्टी, खाद्दान्न, जलावन, पशुचारा आदि रख दिया जाता है जिससे पथों पर आवागमन बाधित होता है। पथ के फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। यहा तक कि स्थानीय थाने के द्वारा जप्त की गई गाड़ियां भी फुटपाथ पर खड़ी कर दी जाती है जिससे आवागमन अवरुद्ध होता है। जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर इन पथों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय।
यह भी पढ़े
मां से मिलाने के बहाने ले जाकर किया सेक्स और फिर गला दबा कर दी पत्नी की हत्या
छपरा में शौचालय की टंकी में सेंट्रिंग खोलने गए तीन मजदूरों की जहरीली गैस में दम घुटने से मौत
किशनगंज जिले के शहरी क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुरूप 78% व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य पूर्ण
हार्डवेयर दुकान से हजारों की चोरी
भाकपा माले ने चारू मजूमदार का 49वाॅ सहादत दिवस मनाया