नहर तटबंध से हटाया गया अतिक्रमण
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के नारायणपुर उप वितरणी के विंदु दूरी 6.5 के वेंचर नहर बांध में आंतरिक एवम बह्मय भाग पर स्थानीय लोगो द्वारा झोपड़ी एवम दुकान लगाकर सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया गया था।स्थल अमनौर हरनारायण के एच आर कॉलेज के निकट का है।
बुधवार को अपीलीय प्रधिकार सह जिला पदाधिकारी सारण के निर्देशानुसार भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।दंडाधिकारी सीओ मृत्युंजय कुमार,थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी सारण नहर प्रमंडल मढौरा के अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के मौजूदगी में जेसीबी से गुमटी दुकान हटाकर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि नहर की भूमि पर अतिक्रमण से सम्बंधित मामला दुतीय अपीलीय प्रधिकार सह जिला पदाधिकारी सारण के न्यायालय में प्रक्रियाधीन है।अमनौर हरनारायण के बिजय कुमार कुशवाहा समेत 18 लोगो ने नहर बांध के सरकारी भूमि का अतिक्रमण किए हुए है।
अधिकारियों ने जांच उपरांत दो बार नोटिस भेजने के बाद एलउसमेन्ट कराया गया,गुमटी मालिम के नही आने के बाद बल पूर्वक करवाई की गई।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें – अपराधियों ने चालक को गोली मारकर बाइक लूटी
PBKS vs DC Live Score IPL 2023: ऐसी है पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
भाजपा कर्नाटक में क्यों हारी और कांग्रेस को भारी जीत कैसे मिली?
क्या बाबा जातियों में बंटे बिहारियों को एक करने आए है?
क्या यह भारत के पुनर्जागरण का कालखंड है?