मशरक में एस एच-90 पर रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 पर राजा पट्टी रेल ढाला पर मशरक अंचल प्रशासन और रेल प्रशासन ने बुधवार को अभियान चलाकर रेल की जमीन से अतिक्रमण हटाया।
प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सह अंचल निरीक्षक महेंद्र राम और थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस और रेलवे पुलिस ने करीब दो दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया।रेल प्रशासन की तरफ से रेलवे के जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित लोगों को एक सप्ताह पहले सूचना दी गई थी।
बुधवार को रेल प्रशासन के द्वारा दिए आवेदन पर मशरक अंचल प्रशासन ने थाना पुलिस और रेल प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दिए जाने के बाद लोगों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया जा रहा था जिसको देखते हुए बुधवार को भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से हटा दिया गया।
अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी से अतिक्रमण खाली कराकर जमीन को समतल किया गया। वहां कुछ चाय की भट्ठियां भी थी जिसे जेसीबी से तोड़़ दिया गया।वही कुछ मकान मालिक के द्वारा अतिक्रमण कर रेलवे की जमीन पर कब्जा को एक महीने के अंदर तोड़ने का नोटिस दिया गया। मौके पर रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
वर्चुअल रैलियों के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार:गजेंद्र सिंह शेखावत.
एसपीजी सुरक्षा प्रोटोकाल के तहत बदली गई प्रधानमंत्री मोदी की कारें.
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लोन मेला का हुआ आयोजन.
इस शरारत के लिए कांग्रेस जनता से मांगें माफी-सीएम योगी.