वाराणसी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत रविदास गेट से मालवीय गेट व नरिया रोड तक अतिक्रमण हटाया गया
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / पूरे शहर में वाराणसी पुलिस, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है। इस अभियान में अतिक्रमण करने वालों को दोबारा अतिक्रमण करने पर FIR की चेतावनी भी दी जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस और नगर निगम के दस्ते ने लंका से मालवीय चौराहा और नारिया मार्ग पर सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान सड़क की पटरी पर खड़ी एम्बुलेंस और ऑटो चालकों को भी वहां से हटाते हुए दोबारा न खड़ा करने की सख्त हिदायत दी।
इस पूरी कार्रवाई के दौरान एडीसीपी काशी, एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह तथा एसीएम प्रथम ने किया। कार्रवाई के दौरान नगर निगम भेलूपुर के जोनल अधिकारी जगदीश यादव नगर निगम प्रवर्तन दल के साथ इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय पीएसी और पुलिस के साथ रहे।
लंका चौराहे पर अक्सर और बेश्तर जाम की समस्या बनी रहती है। यहां सड़क की पटरी पर चारों तरफ ठेला-खेमचा, गाड़ियां, एम्बुलेंस और ऑटो रिक्शा खड़े दिखाई देते हैं। शुक्रवार को इन्हे हटाने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम ने बड़ा अभियान चलाया, जैसे ही नगर निगम का बुलडोज़र गरजना शुरू हुआ तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गयी। दुकानों के बाहर स्थित पटरियों पर दुकान लगाने वालों में खलबली मच गयी और सभी अपना सामान समेट के भागते नज़र आये।
नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बीएचयू की दीवार से लगायत नाले पर लगायी गयी दुकानों को हटाने के साथ ही साथ ठेले और खेमचे को नगर निगम भेजा। इसके अलावा मेडिकल स्टोरों के सामने बेतरतीब खड़ी मोटरसाइकिलों का चालान भी काटा गया। इस दौरान लंका एसओ ने दुकानदारों को हिदायत दी कि यदि दुबारा उनकी दुकान के सामने बाइक पार्क हुई तो उनके ऊपर भी कार्रवाई होगी।
इस दौरान नगर निगम के दस्ते ने लंका माधव मार्केट मोड़ के समीप जेसीबी ने दुकानों के सामने पटरी पर लगाये गए टीनशेड को ध्वस्त कर दिया। दुकानों के सामने पटरी पर बनी अस्थाई भठ्ठियों को तोड़ दिया गया। वी टू माल के सामने एम्ब्रोशिया अपार्टमेंट की तरफ पटरी पर बनाये गए अस्थाई कमरा जिसमें फास्ट फ़ूड की दुकान चलती थी को तोड़कर हटा दिया।
रविदास गेट के समीप पटरी पर लगाने वाले फल विक्रेताओं तथा रजाई गद्दा वालों को खदेड़ कर भगाया गया।