*आईआईटी – बीएचयू के मेटलर्जी विभाग में शुरु होगा इंडोमेंट अवार्ड, पहला स्थान हासिल करने वाले को मिलेगा 1 लाख का पुरस्कार*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / आईआईटी बीएचयू के मेटलर्जी विभाग के मेधावी छात्रों को पुरातन छात्र और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के पिता आदित्य अवस्थी की स्मृति में इंडोमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। मेटलर्जी अंतिम वर्ष में पहला स्थान हासिल करने वालों को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। मंगलवार को आईआईटी बीएचयू के एनी बेसेंट सभागार में इस पुरस्कार की विधिवत घोषणा के साथ ही इसका शुभारंभ किया जाएगा।
आईआईटी बीएचयू के मेटलर्जी विभाग से 1949 में इंजीनियरिंग करने वाले आदित्य कुमार अवस्थी की स्मृति में मेधावी छात्र को पुरस्कार देने की योजना शुरू की जा रही है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के पिता की आदित्य अवस्थी की स्मृति में शुरू होने वाले इस पुरस्कार समारोह में आईआईटी कानपुर से बीटेक मनीष कुमार अवस्थी और आईबीएम अमेरिका में निदेशक आशीष कुमार अवस्थी भी मौजूद रहेंगे।
आईआईटी बीएचयू निदेशक कार्यालय के पास ही एनी बेसेंट लेक्चर थिएटर में दोपहर 12 बजे से होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन करेंगे। इस दौरान रिसोर्स एंड एल्यूमनी के डीन प्रो. राजीव श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे।