उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के वन नेशन वन टैरिफ की मांग का स्वागत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के होमियापैथ चिकित्सक शांति समिति सदस्य सिवान उर्दू शायर डा0 अली असगर सीवानी ने बयान जारी कर कहा है कि मैं बिहार के ऊर्जा एवं विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव का सम्मान करता हूं। दिल्ली में देश भर के ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में बिहार के ऊर्जा योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद द्वारा केंद्र सरकार का ध्यान वन नेशन वन टैरिफ (एक राष्ट्र एक बिजली दर) की तरफ आकृष्ट कराया विजेंद्र जी के इस कोशिश को मै और सिवान की जनता ही क्या पूरे बिहार वासी सेल्यूट करती है।
उन्होंने कहा है कि मैं ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं इस पहलू पर केंद्र सरकार को अविलंब सकारात्मक क़दम उठाना चाहिए यह सच है कि बिहार को दूसरे राज्यों के तुलना में महंगी बिजली मिलती है हमे भी केंद्रीय बिजली घर से एक दर पर ही बिजली प्राप्त हो, वन नेशन वन इलेक्शन की ओर बढ़ते हुए देश को हमारे राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करना उचित नहीं है ।
डॉक्टर अली असगर सिवानी शांति समिति सदस्य सिवान उर्दू शायर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री माननीय श्री मनोहर लाल खट्टर से अनुरोध करता हूं कि हमारी मांगों पर विचार करने का कष्ट करें यश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दास मोदी जी बिहार के ऊर्जा योजना पर कृपा करें और बिहार वासी को देश के साथ साथ कदम से क़दम मिला कर चलने में कामयाब करें । हम बिहार वासी आप से प्रार्थी हैं की बिहार पर आपका विशेष कृपा दृष्टि हो, इसके लिए हम ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभारी रहेंगे। जय हिन्द, जय जवान जय किसान जय बिहार।
यह भी पढ़े
दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
प्रखंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में पीहू रूपा शक्ति खुशनुमा लवली हुई चयनित
गोरधोवान मेला में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित
पोलियो अभियान की सफलता के लिए हुई बीएलटीएफ की बैठक