पर्यटन विभाग के अभियंताओं ने तीतीर स्तूप की चारदीवारी के लिए किया स्‍थल निरीक्षण

पर्यटन विभाग के अभियंताओं ने तीतीर स्तूप की चारदीवारी के लिए किया स्‍थल निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के जीरादेई  प्रखंड क्षेत्र के तीतीरा पंचायत के बंगरा गांव स्थित तीतीर बौद्ध स्तूप की चारदीवारी की योजना पर्यटन विभाग बिहार सरकार चयनित की है. शुक्रवार को विभाग के अभियंताओं की दल तीतीर बौद्ध स्तूप का स्थल निरीक्षण किया. विभाग के सहायक अभियंता श्यामदेव प्रसाद यादव, कनीय अभियंता अमन कुमार गुप्ता, अर्कीटेक्ट आलोक कुमार स्थल निरीक्षण मेँ शामिल थे.

सहायक अभियंता श्यामदेव प्रसाद यादव ने बताया कि विभाग के द्वारा तीतीर बौद्ध स्तूप की चारदीवारी की योजना प्रस्तावित है. जिसके लिए हमारी टीम स्तूप का निरीक्षण की है. उन्होंने बताया कि बंगरा गांव से स्तूप पर जाने वाली सड़क का चौरिकरण करना भी आवश्यक है जिसके लिए जीरादेई अंचलाधिकारी से अनापति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है.

सिवान तीतीर स्तूप बौद्ध विकास मिशन के संस्थापक सह शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि तीतीर स्तूप को बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने पर्यटन स्थल घोषित किया है. उन्होंने बताया कि इस स्थल पर वियतनाम, वर्मा, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, अमेरिका, बोधगया, महाराष्ट्र के बौद्ध भिक्षुक भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना करने आते रहते है तथा बुद्ध पूर्णिमा के दिन यहाँ बहुत बड़ा मेला का भी आयोजन किया जाता है.

श्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 मेँ भारतीय पुरातत्त्व विभाग ने इस स्थल का परीक्षण उतखन्न भी करा चुकी है जिसमें मौर्य, कुषाण एवं गुप्ता काल के प्रचूर मात्रा मेँ पुरातत्विक अवशेष मिला है तथा एक छोटा शिलालेख भी मिला है जिसे अभी तक पढ़ा नहीं जा सका है.

 

उन्होंने बताया कि इस स्थल के विकास से पुरे जिले का राजस्व बढ़ेगा साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा. इस मौके पर मिशन के अध्यक्ष माधव शर्मा, बलिंन्द्र सिंह,अशोक सिंह,हरिशंकर चौहान आदि उपस्थित थे.

यह भी पढे़

सिधवलिया की खबरें : गन्ना खेती में मशीनरीकरण विषय पर कार्यशाला आयोजित 

120 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

नालंदा में चौकीदार को गोली मारने वाला अपराधी गिरफ्तार

बेतिया में पुलिस ने दो दोस्त के मर्डर मामले में चौबीस घंटे में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

साइबर थाना द्वारा वादी के फ्रॉड हुए राशि में से लौटायी गयी 10 लाख की राशि

शेखपुरा पुलिस ने सब्जी व्यवसायी हत्याकांड का किया खुलासा, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस बार 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास।

Leave a Reply

error: Content is protected !!