छपरा में 15 लाख रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद
प्याज के बोरों की आड़ में ट्रक छिपाकर लाई जा रही थी शराब, अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा- राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद भी तस्करों द्वारा विभिन्न तरीकों से राज्य में शराब लाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन मध निषेध विभाग एवं पुलिस की मुस्तैदी के कारण शराब कारोबारी अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। जिसकी बानगी एक बार फिर शुक्रवार सुबह में ज़िले के मांझी चैकपोस्ट पर देखने को मिला जहां मध निषेध एवं उत्पाद विभाग की तत्परता से उतर प्रदेश से प्याज के बोरों की आड़ में ट्रक में छिपाकर बिहार लाई जा रही अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को उत्पाद विभाग की टीम ने मांझी चेकपोस्ट पर ही पकड़ तस्करों के मनसूबों पर पानी फेर दिया।
ट्रक से जब्त शराब की कीमत लगभग 15लाख रुपए बताई जा रही है। उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि बिहार में लागू शराबबंदी को सफल बनाने एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मध निषेध विभाग एवं मांझी पुलिस द्वारा यूपी बिहार की सीमा पर जयप्रभा सेतु पर बने चेकपोस्ट पर बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की स्कैनर मशीन से जांच की जा रही इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार सुबह पांच बजे के आसपास यूपी की और से आ रहे एक ट्रक को रूकवाया गया एवं जांच की गई तो ट्रक के अंदर लदे प्याज के बोरों के नीचे छिपाकर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया गया।
ट्रक से राॅयल क्लासिक विस्की 691.200 लीटर लगभग 15 लाख बाजार मूल्य की कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। ट्रक से शराब बरामद होने पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अंकित पिता राजेंद्र सिंह उम्र 23 साल निवासी बखर थाना चौबिया जिला इटावा ,उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। गिरफ्तार किए अभियुक्त से सख्ती से पुछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया उत्तर प्रदेश के इटावा से ट्रक लेकर दरभंगा जा रहा था। पुलिस शराब के धंधे में संलिप्त अन्य अभियुक्तों का पता लगाने में जुटी हुई है।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
- सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया एक युगद्रष्टा इंजीनियर थे।
- क्या होता है रोश हसनाह,क्यों आज से शुरू हुआ यहूदी नववर्ष?
- आज ही के दिन दूरदर्शन का हुआ था आगमन,कैसे?
- क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ेंगी?
- पूर्वोत्तर के विकास में पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे का योगदान
- किंग ने न्यू लाइफ के भारत दौरे की घोषणा की, फैंस हो गए बेकाबू