टैंकर से 50 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, उत्पाद विभाग ने जाल बिछाकर पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बांका जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की. टीम ने सड़क किनारे लावारिस स्थिति में खड़े एक ऑयल की टैंकर से 50 लाख की अंग्रेजी शराब को बरामद किया. वहीं, पुलिस ने जब वाहन चालक को गाड़ी का कागजात दिखाने को कहा तो वह चकमा देकर मौके से फरार हो गया. टीम को टैंकर से 500 अंग्रेजी शराब की पेटी मिली है.
बांका में शराब बरामद :
घटना को लेकर टीम के सदस्य ने बताया कि गुरुवार को हमने गुरुवार को बौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भल जोर चेक पोस्ट के पास लावारिस स्थिति में खड़े ऑयल के टैंकर को जब्त किया. जब टैंकर के चालक से पूछताछ की तो वह मौके से फरार हो गया. इसके बाद हमने ने टैंकर की तलाशी ली. जहां चेंबर के अंदर से हमें 500 पेटी अंग्रेजी शराब मिली है. फिलहाल चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पूछताछ के दौरान फरार हुआ चालक:
बताया जा रहा है चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर गैस टैंकर में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप झारखंड से लेकर भागलपुर की ओर जाने के फिराक में था. लेकिन भल जोर चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग एवं पुलिस की तनाती देखकर उक्त जगह ही टैंकर को लावारिस स्थिति में लगाकर छोड़ दिया था. टैंकर को देखकर शक जे आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो मौके पर चालक नहीं मिला. कुछ देर के बाद चालक आया तो उससे पूछताछ के क्रम में उसने कागजात दिखाने के बहाने मौके से फरार हो गया.इसके बाद टैंकर की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया.
ऑयल टैंकर से 500 से अधिक पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जो 50 लाख की है. वाहन का चालक भागने में सफल रहा. गाड़ी की तलाशी लेने के दौरान अंग्रेजी शराब के साथ अन्य कागजात बरामद किया गया है जिसके आधार आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.”- अरुण कुमार मिश्रा, उत्पाद अधीक्षक
यह भी पढ़े
आरम्भ सबका जन्म से होता है पर अन्त सबके भिन्न – शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008
मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच मुख्यमंत्री का किया अभिवादन
झारखंड की सोनी के प्यार से दरभंगा में मचा हंगामा