दूसरे दिन हाईस्पीड में दौड़ी नामांकन एक्सप्रेस
बारिश ने बिगाड़ी प्रशासनिक व्यवस्था
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार):
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होनेवाले चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को पर्चे दाखिल करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।343 पदों के लिए होनेवाले चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन विभि पदों के लिए सैकड़ो अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। नामांकन की समय सीमा समाप्ति के बावजूद देर शाम तक सैकड़ों अभ्यर्थी नामांकन काउंटर पर जमे थे
।इस बीच दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश के बावजूद अभ्यर्थी एवं उनके समर्थक प्रखंड कार्यालय परिसर में डटे रहे।समर्थकों के भारी भीड़ के कारण प्रशासनिक व्यवस्था भी चरमरा गयी थी।मांझी प्रखंड में 29 सितंबर को होनेवाले चुनाव में ड्यूटी लग जाने के कारण पुलिस बल की कमी
के कारण पुलिस प्रशासन भी समर्थकों के आगे लाचार दिखी।सोमवार को सतजोड़ा के पूर्व मुखिया दिवंगत देवेंद्र सिंह की पत्नी पूर्व मुखिया कंचन देवी , फरीदा खानम ,चकिया पंचायत से रामजीतन महतो ,बसहिया पंचायत से अमरेंद्र सिंह ,बकवा से सत्येंद्र तिवारी सहित दर्जनों अभ्यर्थियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
यह भी पढ़े
चक्रवात गुलाब का असर,राज्यों में अगले 2-3 दिन बारिश के आसार.
सफल रहा भारत बंद, आगे की रणनीति बनाएगा संयुक्त किसान मोर्चा-राकेश टिकैत.
चन्दौली के सांसद अपने पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखते, झूठ बोलने की आदत है – रामकिशुन
सुधार निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है-प्रो. प्रमोद मीणा