अमनौर में पांचवें दिन नामांकन एक्सप्रेस धीरे गति से चली

अमनौर में पांचवें दिन नामांकन एक्सप्रेस धीरे गति से चली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

आज पांचवे दिन अमनौर प्रखंड में सभी पदों के लिए नामांकन एक्सप्रेस काफी धीरे गति से चली । जिसमें कम संख्या में नामांकन भी हुआ । वही अब नामांकन प्रक्रिया में लगे कर्मी भी राहत की सांस लेते नजर आए। आज मुख्य रूप से शीला देवी पति संतोष पटेल जो कि सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाते हैं मदारपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए अपना नामांकन कि। वही अपहर पंचायत से विजय मांझी की पत्नी ने मुखिया पद के लिए अपना नामांकन कराया जबकि यह विगत 5 वर्ष से मुखिया रह चुकी हैं ।

जबकि धर्मपुर जाफर से इंशाद अली ने मुखिया पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किये। वहीं धरहरा खुर्द पंचायत से निवर्तमान मुखिया किरण देवी पति बसंत कुमार सिंह ने अपना नामांकन दाखिल की।जबकि अमनौर कल्याण पंचायत से पुष्पा देवी पति डॉ संजीत राय ने मुखिया पद से अपना नामांकन दाखिल की तो वहीं इसी पंचायत से अमृता देवी पति सोनू यादव ने भी मुखिया पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल की। शेखपुरा पंचायत से शोभा कुमारी पति छोटू कुमार ने बीडीसी का पद से नामांकन किया है । अमनौर कल्याण से सिम्पी कुमारी पति धीरज सिंह ने सरपंच पद से अपना नामांकन दाखिल की जबकि अमनौर हरनारायण पंचायत से हेमा तिवारी ने भी सरपंच पद से नामांकन किया। अमनौर कल्याण से पत्रकार प्रभात सिंह की माता ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन किया।

मदारपुर पंचायत से एचआर कॉलेज के पूर्ब प्राचार्य डॉ शत्रुघ्न तिवारी की पुत्रबधू किरण देवी ने 9 N0 वार्ड से पंच पद से नामांकन किया बस्तपुर पंचायत के वार्ड नं11 से मिना देवी पति अजय शर्मा अमनौर हरनारायणपंचायत के वार्ड no 14 से देवझारी देवी पति लालमोहन राम ने पर्चा दाखिल किया।वार्डनामांकन एक्सप्रेस काफी धीमी गति से चला और प्रत्याशियों की भी संख्या कम दिखी हालांकि अधिकारियों का अपने कार्यों के प्रति दृष्टिकोण बना रहा।

वही सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आए। सबसे बड़ी बात यह भी है कि सरपंच के पद पर भी महिलाएं अपनी सहभागिता दिखा रही हैं और शिक्षित महिलाएं भी इसमें इस पद के लिए नामांकन कराते नजर आई । जबकि अंतिम नामांकन सोमवार को होगा। अब उस दिन देखना होगा कि कितने प्रत्याशी नामांकन कराएंगे।

यह भी पढ़े

कुशल नेतृत्व के परिचायक थे सरदार पटेल.

अर्द्धसैनिक कैंटिन में हुई भीषण चोरी में कबाड़ी दुकान से सामान सहित ट्रक

लौह महिला इंदिरा गांधी अंतिम समय तक करती रहीं देश सेवा-राहुल गांधी.

Raghunathpur:अनियंत्रित डम्फर ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को कुचला

Leave a Reply

error: Content is protected !!