31 मार्च तक होगा मानू में नामांकन
* हथुआ अध्ययन केंद्र पर नामांकन ले सकेंगे छात्र
* सभी नामांकन की प्रक्रिया ऑन लाइन
* रीजनल डायरेक्टर ने जारी किया सूचना
श्री नारद मीडिया हथुआ(गोपालगंज): मौलाना आजाद नेशनल उर्दू युनिवर्सिटी, हैदराबाद में पत्राचार पाठ्यक्रम में नामांकन की अंतिम तिथि विश्वविद्यालय ने 31 मार्च 2022 तक निर्धारित किया है। नामांकन के महज दो दिन शेष होने पर हथुआ गोपेश्वर काॅलेज अध्ययन केंद्र पर छात्रों की भिंड उमड़ पड़ी है। पत्राचार से विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन लेने के लिए छात्र पुरा दिन अध्ययन केंद्र से जानकारी लेते रहे। वैसे विश्वविद्यालय ने नामांकन लेने की सभी प्रक्रियाएं ऑन लाइन कर दी है। इस सम्बन्ध में रीजनल डायरेक्टर डॉ मुहम्मद अरशद इकबाल ने बताया कि पाठ्यक्रम वर्ष 2021- 22 के लिए अभ्यर्थी मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय में एम ए उर्दू, मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा सहित तमाम विषयों में नामांकन के लिए अंतिम तिथि विश्वविद्यालय ने निर्धारित किया है। अभ्यर्थी सभी जानकारियां मानू के वेवसाईट से ले सकते है। इसके साथ ही सभी प्रक्रियाओं को ऑन लाइन किया गया है ताकि अभ्यर्थी कहीं से भी नामांकन फार्म भरकर निर्धारित शुल्क जमा कर नामांकन ले सकेंगे। रीजनल डायरेक्टर डॉ इकबाल ने यह भी कि गोपालगंज में हथुआ गोपेश्वर काॅलेज में अध्ययन केंद्र बनाया गया है। जिसके केंद्र समन्वयक डॉ हिरामन राम को बनाया गया है। इस वर्ष छपरा में अध्ययन केंद्र खोला जाएगा। वहीं पूर्वांचल में भी केंद्र का विस्तार किया जाएगा। एक सवाल पर रीजनल डायरेक्टर ने कहा कि विश्वविद्यालय का शिक्षा के क्षेत्र में सभी निर्णय छात्रों के सुविधा को देखते हुए लेती रही है। इन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर कुछ सत्र अनियमित हुए है। जिनको नियमित करने का प्रयास चल रहा है। जल्द ही सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं लेकर सत्र को नियमित कर दिया जाएगा। वैसे जिनका नामांकन अभी हो रहा है इनका पाठ्यक्रम सत्र नियमित रहेगा।