एस्ट्रो के सदस्य मूनबिन का निधन
दक्षिण कोरियाई मीडिया आउटलेट्स के अनुसार एस्ट्रो के सदस्य मूनबिन का बुधवार को निधन हो गया. के-पॉप सिंगर 25 साल के थे. यह बताया गया है कि मूनबिन सियोल में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे, लेकिन उनकी एजेंसी फंटागियो ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला है.
‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए फैन ने किया पूरा थियेटर बुक
Booked entire theatre for #KisiKaBhaiKisiKiJaan pic.twitter.com/i2ewe094mG
— UTKARSH| Fan account (@BEINGRADHE2727) April 19, 2023
प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली के ऑफिस पर IT का छापा
आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि निर्माता विनोद भानुशाली के कार्यालय और जयंतीलाल गडा के घर सहित मुंबई में कई प्रोडक्शन हाउसों पर आयकर छापे मारे जा रहे हैं. I-T विभाग के अनुसार, छापेमारी कथित और वित्तीय अनियमितताओं के लिए की जा रही है. यह छापेमारी बॉलीवुड निर्माता विनोद भानुशाली के बीकेसी स्थित कार्यालय में की जा रही है. आयकर विभाग की टीम निर्माता जयंतीलाल गढ़ा के परिसरों की भी तलाशी ले रही है.
Mumbai | Income Tax raids underway at the office of producer Vinod Bhanushali and some other production houses of Bollywood since today morning, over allegations of tax evasion. Raids underway at the premises of Jayantilal Gada too: Income Tax
— ANI (@ANI) April 19, 2023
महिला को धमकाने के आरोप में साहिल खान के खिलाफ प्राथमिकी
मुंबई पुलिस ने 43 वर्षीय एक महिला को कथित रूप से धमकाने और सोशल मीडिया पर उसके बारे में अपमानजनक पोस्ट ‘अपलोड’ करने को लेकर बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान तथा एक महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारी ने बताया कि ओशिवारा उपनगर की रहने वाली शिकायतकर्ता के अनुसार, फरवरी 2023 में एक जिम में पैसों को लेकर एक महिला के साथ उसका झगड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि आरोपी महिला और साहिल खान ने शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे धमकी दी थी.