सलमान खान ने मीडिया से की ढेर सारी बात
बिपाशा बसु ने दिखाया देवी का चेहरा
बिपाशा बसु ने आखिरकार दुनिया को अपनी बेटी देवी का चेहरा दिखाया. उन्होंने पिंक कलर की क्यूट ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. नन्ही परी मां की गोद में लेटी है और प्यार से मुस्कुरा रही है. बता दें कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन-दिनों पेरेंट्स बनने के पल को एंजॉय कर रहे हैं. कपल ने नवंबर में बेबी गर्ल का स्वागत किया था. वह नन्ही के पोस्ट शेयर करती रही हैं, लेकिन कभी चेहरा देखने को नहीं मिला.
लॉरेंस बिश्नोई की ओर से मिल रही धमकियों पर सलमान खान का आया रिएक्शन
सलमान खान इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाले है. बीते दिनों एक्टर को एक इवेंट में स्पॉट किया गया. जहां उनसे मीडिया राउंड में कई दिलचस्प सवाल किए गए. इसी दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे उन धमकियों के बारे में पूछा जो उन्हें मिल रही हैं. हम जानते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के ईमेल के बाद उनके घर के बाहर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया था. जब एक पत्रकार ने उनसे कहा कि वह पूरे भारत के भाईजान हैं, तो उन्होंने इस पर कैसी प्रतिक्रिया दी…एक्टर ने कहा कि हम पूरे भारत के भाईजान नहीं है, किसी के जान भी है और बहन उनके है जिन्हें हम बनाना चाहते हैं.
Best moment from the conference.
Reporter – Aapko dhamki mil rahi hai uspe kya kehna hai.#SalmanKhan savage reply #KisiKaBhaiKisiKiJaanpic.twitter.com/nqLox9Mjbo
— Legend BALLU⚡ (@LegendSKFan) April 5, 2023
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई परिणीति चोपड़ा
ऐसी अफवाहें हैं कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इस हफ्ते सगाई कर रहे हैं. एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर रेड ट्यूनिक और लेदर पैंट में देखा गया. वह शर्माते हुए पैपराजी को देख रही थी. राघव चड्ढा और उन्हें मुंबई के एक होटल के बाहर देखा गया तो हर कोई शॉक्ड रह गया. जुलाई 2022 में राघव चड्ढा ने कहा था कि शादी के बंधन में बंधने के लिए उनकी मां उनके पीछे थीं. उन्होंने भगवंत मान की शादी में यह टिप्पणी की थी.