उद्यमिता के लिए जरूरी है जुनून और समर्पित प्रयास
साई हॉस्पिटल के सभागार में उद्यमिता पर कार्यशाला में विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
उद्यमिता समय की आवश्यकता है। उद्यमी बनने के लिए सबसे पहली आवश्यकता जुनून उत्पन्न करने की है। फिर समर्पित प्रयास और सकारात्मक सोच के साथ आसानी से बेहतर उद्यमी बना जा सकता है। सीवान में भी उद्यमिता के लिए अवसर उपलब्ध है। आवश्यकता उन उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने की है। इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए आवश्यकता जागरूकता की है। ये बातें मंगलवार को साईं हॉस्पिटल के सभागार में उद्यमिता विकास के संदर्भ में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कही। इस कार्यशाला को जिला उद्योग केन्द्र, सिवान गोपालगंज के महाप्रबंधक श्री प्रवीर कुमार सिन्हा, डॉक्टर रामेश्वर कुमार, बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के ट्रेनिंग पार्टनर कामेश्वर मांझी, चार्टेड अकाउंटेंट रवनीत राज श्रीवास्तव, शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक, लीगल एडवाइजर उद्योग मित्र श्री ज्ञान प्रकाश, सफल उद्यमी अनिल सिंह और दिलीप सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।
कार्यशाला की शुरुआत में साईं अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर रामेश्वर कुमार ने कहा कि उद्यमिता के लिए सबसे बड़ी जरूरत सकारात्मक प्रवृति की होती है। उद्यमिता में संभावनाएं अपार होती हैं लेकिन आवश्यकता समर्पित प्रयास की भी होती है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री प्रवीर कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार तमाम योजनाएं उद्यमिता के लिए ला रही है। आवश्यकता उन अवसरों के बारे में जागरूक होने की है। एक क्लिक पर सारी जानकारी उपलब्ध है। श्री कामेश्वर मांझी ने कहा कि उद्यमिता के लिए जुनून उत्पन्न करना जरूरी है। श्री ज्ञान प्रकाश ने उद्यमिता के कानूनी पहलुओं के बारे में बताया।
शिक्षाविद् और ई प्लेटफार्म टैक्स4वेल्थ के सीनियर कंसल्टेंट श्री गणेश दत्त पाठक ने कहा कि उद्यमिता के संदर्भ में स्किल विकास का भी विशेष महत्व है। स्किल का विकास बेहतर उद्यमी बनने की बुनियादी जरूरत है। उन्होंने कहा कि गल्फ कंट्री में रोजगार के लिए घटते अवसर और निकट भविष्य में सीवान में बननेवाले राजमार्ग उद्यमिता के लिए प्रचुर अवसर उत्पन्न करने जा रहे हैं। सीए रवनीत राज ने कहा कि परिस्थितियां कभी आपके रास्ते की बाधा नहीं बन सकती। यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित है। सफल उद्यमी अनिल सिंह और दिलीप सिंह ने उद्यमिता संबंधी अपने अनुभवों को साझा किया।
- यह भी पढ़े…..
- हुसैनगंज में शांति पूर्ण और सौहार्द के साथ मुहर्रम सम्पन्न
- क्या लालू ने लिखी बिहार की पूरी पटकथा?
- नौकरशाही को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना क्यों जरूरी है?
- सभी सांसदों और विधायकों की मर्जी से छोड़ा एनडीए का साथ: नीतीश कुमार