ईओ ने जाति जनगणना को ले पर्यवेक्षक के साथ की बैठक
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार)
नगर पंचायत कार्यालय हसनपुरा में ईओ हरिश्चंद्र प्रसाद द्वारा शुक्रवार को पर्यवेक्षक के साथ बैठक किया गया। जहां सभी पर्यवेक्षकों से प्रगणक द्वारा कार्य के सम्बंधित रिपोर्ट मांग ली गयी। वहीं क्षेत्र में प्रगणकों ने नजरी नक्शा का कार्य कर लिया गया है। प्रगणक अपने इलाके का अन्य कार्य प्रतिदिन करने में हैं।
जहां भवन संख्या, मकान संख्या, मकान का उपयोग, परिवार संख्या, परिवार के मुखिया का नाम, परिवार में कुल सदस्यों की संख्या, परिवार का क्रम संख्या आदि सम्बंधित कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में समस्याओं से सम्बंधित अन्य बिंदुओं की जानकारी ली गयी।
इस अवसर पर पर्यवेक्षकों में विनोद कुमार सिंह, हामिद अनवर, सन्दीप महतो, मनीर आलम, विजय दास, अमरनाथ पाठक, छट्ठू राम, सुनील कुमार गुप्ता, हीरालाल राम, शहजाद अंसारी व अन्य उपस्थित थे। इस कार्य के लिए 12 पंचायतो के लिए 44 पर्यवेक्षक व 264 प्रगणक, नगर पंचायत के लिए 64 प्रगणक व 11 पर्यवेक्षक को लगाया गया है।
यह भी पढ़े
शिक्षामंत्री के बयान से आहत विहिप-बजरंग दल जलाया शिक्षामंत्री का पुतला
प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी ने गणना पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर दिये कई दिशा निर्देश
क्या कहूं किससे कहूं किसको दोष दूं… जाने वाला चला गया दूर…बहुत दूर… अब सदैव यादों में रहेंगे आप।
अलविदा द्रोणाचार्य की नगरी दोन के कर्मयोगी
मुख्यमंत्री अपनी पसंद की एक पंचायत या गांव घूमकर दिखाएं-प्रशांत किशोर
केविवि में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर संगोष्ठी भाषण प्रतियोगिता आयोजित