भारत की बांग्लादेश पर जीत के बाद बदला समीकरण
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारत ने एडीलेड में खेले गये टी20 वर्ल्ड कप के बेहद रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को पांच रन से हरा दिया. रोमांचक जीत के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए अपनी टिकट लगभग कन्फर्म करा ली है. बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय टीम प्वाइंट टेबल में अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गयी है. भारतीय टीम के 4 मैचों में 3 जीत और एक हार के बाद छह अंक हो गये हैं. हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. दूसरी ओर से बांग्लादेश की हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह कठिन हो गयी है. पाक टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का भी खतरा मंडराने लगा है.
पाकिस्तान के लिए आसान नहीं सेमीफाइनल की राह
पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ में अबभी बनी हुई है. लेकिन भारत के हाथों बांग्लादेश की हार के बाद पाक टीम की सेमीफाइनल की राह कठिन हो गयी है. प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान की टीम इस समय केवल दो अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई है. पाकिस्तान 3 मैचों में केवल एक में ही जीत दर्ज की है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के अभी दो और मुकाबले खेलने हैं, जिसमें उसे हर हाल में जीत दर्ज करना होगा.
तभी उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है. पाकिस्तान को एक मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, जबकि दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ. दक्षिण अफ्रीका की टीम अबतक एक भी मैच नहीं हारी है. 3 मैच में दो जीत और टाई के बाद अफ्रीका के पांच प्वाइंट हैं और दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम बड़ा उलटफेर करने में माहिर है. वैसे में पाकिस्तान के लिए दोनों ही मैच आसान नहीं होने वाला है.
एक जीत और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है दक्षिण अफ्रीका
टी20 वर्ल्ड कप में अबतक शानदार प्रदर्शन करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है. उसे अंतिम चार में पहुंचने के लिए केवल एक मुकाबला जीतना है. दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के साथ एक मुकाबला खेलना है, तो दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है.
बांग्लादेश की संभावना
बांग्लादेश के लिए भी सेमीफाइनल की राह आसान नहीं है. उसे पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 12 का आखिरी मुकाबला खेलना है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे पाकिस्तान को हर हाल में हराना होगा. फिलहाल प्वाइंट टेबल में बांग्लादेश की टीम 4 मैचों में दो हार और दो जीत के बाद 4 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. ग्रुप 2 से नीदरलैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है.