सिधवलिया में दिव्यांगों में हुआ उपकरण वितरित
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
बिहार में गोपालगंज जिला एक ऐसा एकलौता जिला है जहाँ दिव्यांगों के लिए उपकरण कि आपूर्ति हुई है l सोमवार को सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र के 360 प्ररीक्षण किये हुए दिव्यांगों में कुल 186 लाभार्थीओ को उपकरण कि आपूर्ति उपलब्ध कराया जा रहा है l शेष लाभार्थीयों को अगले शिविर में उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा l
उक्त बातें प्रखंड कार्यालय सिधवलिया के प्रांगण में आयोजित सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के एडिप योजना के अंतर्गत उपकरण वितरण शिविर में गोपालगंज के सांसद डॉ0 आलोक कुमार सुमन ने कहीl
उन्होंने कहाँ कि हम दिव्यांगों के उज्जवल भविष्य कि कामना करते है l शेष परीक्षण नहीं हुए दिव्यांगों का अविलम्ब परीक्षण करा कर उन्हें उपक्रम उपलब्ध कराया जायेगा l इस आयोजित शिविर में बैकुंठपुर के विधायक प्रेम शंकर यादव भी संबोधित कियाl
जिसमे ट्राई साइकिल, सिटी चेयर, वाकिंग स्टिक, ब्रेल कैन, रो लेटर, एडीएल किट, स्मार्टफोन, फोल्डिंग व्हीलचेयर, वैशाखी, ब्रेल किक, कान की मशीन, सेल फोन, डीजे प्लेयर इत्यादि उपकरणों का वितरण किया गया l
मौके पर एडिप्ट के सहायक प्रबंधक दीपक कनौजिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभ्युदय, अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, सहायक अकाश कुमार, विकास मित्र सहित सैकड़ों दिव्यांग उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
सिधवलिया के झाझावा तथा सिधवलिया में तीसरे डोज़ का टीकाकरण किया गया
सिधवलिया में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सनसनी
भारतीय किसान यूनियन (भदौरिया ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन का किया विस्तार
उर्फी जावेद अक्सर ही अपने हॉट और बोल्ड लुक के लिए सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं,कैसे?