विधायक, मंत्री बनवाने के बदले मकान-जमीन लिखवाना लालू की पार्टी का “शिष्टाचार”- सुशील कुमार मोदी
– टिकट देने के लिए पैसे लेने के मामले में तेजस्वी सहित सभी आरोपियों पर दर्ज हो मुकदमा
श्रीनारद मीडिया‚ पटना (बिहार)
पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने टवीट किया है कि लालू प्रसाद ने जब कांति सिंह और रघुनाथ झा को मंत्री बनवाये के लिए उनके मकान लिखवा लिये, कुली-चपरासी की नौकरी के बदले गरीबों की जमीन हासिल की, तब उनकी पार्टी में विधायक, सांसद, एमएलसी बनने का टिकट बेचना भ्रष्टाचार नहीं, शिष्टाचार बन चुका है।
तेजस्वी प्रसाद यादव, मीसा भारती सहित छह लोगों पर इस मामले में जल्द मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने 14 सितम्बर को भोजपुरी और मगही को गाली की भाषा बताकर बिहार का अपमान किया था। पांच दिन
बाद उनसे मिलने पहुँचे तेजस्वी यादव ने सोरेन के बयान पर कोई विरोध तक नहीं जताया।
राजद ने अपने कुशासन में बिहार को मजाक का विषय बनाकर बिहारियों का अपमान कराया था।
अब वे बिहार की भाषा का अपमान करने वालों से हाथ मिला रहे हैं।
यह भी पढ़े
शादी टूट जाने पर लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल
अफगानिस्तान पर रूस और चीन खेल रहे डबल गेम,कैसे?
अनंत चतुर्दशी:भगवान श्रीहरि की आराधान देगी फलदायी परिणाम.
प्राइवेट पार्ट नापने की सनक में युवक ने कर डाली ऐसी हरकत, पड़ गए लेने के देने; जानें क्या हुआ?