संकुल केंद्र पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा का मुल्यांकन दूसरे दिन भी जारी रहा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला के प्रारंभिक विद्यालयों मे हुए अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आज से सभी संकुल संसाधन केंद्र पर मुल्यांकन का कार्य शुरू हो गया।
बिहार बोर्ड के तर्ज पर विद्यालय के बच्चों का परीक्षा संकुल के दुसरे विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा विक्षण का कार्य किया था अब संकुल पर उन शिक्षको द्वारा मुल्यांकन का कार्य शुरू किया गया है जो 1 अक्टूबर तक चलेगा।
गरखा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय धनौरा संकुल संसाधन केंद्र के केन्द्राधिक्षक अरूण कुमार ने बताया कि संकूल पर कुल 41 शिक्षक-शिक्षिका मुल्यांकन के लिए 4 दिनो के लिए प्रतिनियुक्त है ।
परीक्षा मुल्यांकन मे मध्य विद्यालय धनौरा,कसीना,मीरपुर जुअरा,संठा,कोठियां प्राथमिक विद्यालय धनौरा,मौजमपुर समान्य, मौजमपुर अनुसूचित, सोडागोदाम, कोठियां अनुसूचित एवं हिम्मतपुर के शिक्षक सामिल हुए जिसमे केन्द्राधिक्षक अरूण कुमार पूर्व प्रभारी राकेश कुमार सिंह, पूर्व समन्वयक धर्मेंद्र कुमार सिंह, व्यवस्थापक सौरभ कुमार, शिवम कुमार एवं मृत्युंजय मांझी मुख्य रूप से मुल्यांकन मे सहयोग किए।
यह भी पढ़े
कार्यक्रता साथियों के बदौलत विधानसभा में एनडीए की जीत सुनिश्चित होगी : रणविजय